

रुद्रपुर – बाल कलाकारों की एक्टिंग के सभी कायल है,बाल्य अवस्था में यदि कोई छोटा बच्चा किसी किरदार में नज़र आये तो लोग उसकी प्रतिभा की तारीफ़ करते है।
TLB Films के बैनर तले बन रही आगामी शॉर्ट फिल्म भिखारी में रुद्रपुर के आठ साल के आदि कुमार एक भिखारी बच्चे के रोल में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरते नजर आयेंगे।
आपको बता दें आदि कुमार महज 8 साल के हैं रुद्रपुर के डीपीएस पब्लिक स्कूल से कक्षा चार के छात्र हैं। उनके पिता कुंदन कुमार सितारगंज के एक प्राइवेट फैक्ट्री में बतौर इंजीनियर अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं। उनके पिता के दिलचस्पी ही थी कि आदि कुमार बतौर अभिनेता दीपक गौतम और चंदन गौतम के निर्देशन में बनने वाली शॉर्ट फिल्म ‘भिखारी’ में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरते हुए दिखाई देंगे
शार्ट फिल्म में मुख्य भूमिका में दीपक गौतम, चंदन गौतम, नारायण शाह, किरण राठौर,मून राठौर,विजेंद्र गोडसे, अशोक कुमार अन्य कई कलाकार हैं। इस शॉर्ट फिल्म का फिल्मांकन रुद्रपुर रोडवेज बस स्टेण्ड, काली नगर व सामिया लेक सिटी की खूबसूरत लोकेशन पर किया गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि रिलीज़ होने के बाद बाल कलाकार की भूमिका के साथ ही अन्य कलाकारों का अभिनय दर्शको को कितना पसंद आता है।
फिलहाल तो इस भिखारी फिल्म की एडिटिंग का काम जोरोशोरों से चल रहा है। जो जल्द ही बनकर आपके सम्मुख प्रस्तुत की जायेगी। इसकी कहानी को अभी गोपनीय रखा गया है,डायरेक्टर दीपक गौतम का कहना है कुल मिलाकर यह फिल्म भिखारियों भीख मांगने का नया अंदाज़ पेश करेगी। बस कुछ दिनों का कीजिये इंतेज़ार।