
– सरकारी तालाबों की कब्जाई ज़मीनो का मुक्ति अभियान
– युवा एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने छेड़ा अभियान
– वर्षो से कब्ज़ा जमाये अतिक्रमणकारियो की खैर नहीं

किच्छा – तहसील क्षेत्र के कई ग्रामो में सरकारी तालाब की ज़मीनो पर दबंगो ने कब्ज़ा जमाकर वहा पक्के अतिक्रमण कर लिया है,अब ऐसे अतिक्रमणकारियो के खिलाफ युवा एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने अभियान की शुरुआत कर दी है। जिससे तालाबों पर कब्ज़ा जमाये अतिक्रमणकारियो में हड़कंप मचा हुआ है।
आप को बता दे कि ग्राम भंगा के खसरा न० 370 रकबा 0.96600 है0 भूमि तालाब के नाम दर्ज अभिलेख है। इस ज़मीन पर 24 परिवारों ने अवैध कब्ज़ा करके पक्का निर्माण कर लिया था। इस सभी अतिक्रमणकारियो को 21 मई 2022 को नोटिस देकर तीन दिन के भीतर अपना अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई थी,किन्तु किसी ने भी इन नोटिसों को गंभीरता से नहीं लिया। जिसके बाद एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने कड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस बल के साथ राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर जाकर पक्के बने अवैध अतिक्रमण को बुलडोज़र की मदद से धवस्त करा तालाब की ज़मीन को मुक्त करवा दिया। कुछ लोगो द्वारा इसका विरोध किया गया,लेकिन पुलिस की सख्ती के सामने अतिक्रमणकारियो का विरोध फुस्स हो गया।

एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने इंडिया नज़र को जानकारी देते हुए बताया कि तहसील क्षेत्र के सभी ग्राम समाज के तालाबों की जानकारी एकत्र की जा रही है। जहाँ भी सरकारी तालाबों की ज़मीनो पर अवैध कब्ज़ा मिलेगा उसे प्राथमिकता के आधार पर मुक्त कराया जायेगा।
एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम भंगा में श्रीपाल, प्रेमनारायण, नोनीराम, रूपाली, रूपी, दुर्गाप्रसाद, गेंदन लाल, सुलेमान, भूपराम, महेन्द्रपाल, रामकिशोर तिरमल प्रसाद, राजू, रामबाबू, तोताराम, छविलाल, अनोखे लाल के तालाब की भूमि में बने पक्के मकान और रफीक की झोपड़ी, धर्मवीर का बाथरूम ध्वस्त कर दिया गया है।
एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा कहा यदि अतिक्रमणकारियो ने दुबारा कब्ज़ा करने की कोशिश की तो उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कड़ी वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
इस दौरान उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा, सहायक निदेशक मत्स्य संजय कुमार छिमवाल पुलभट्टा थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी सहित भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात था।