
किच्छा – आज भाजपा नेताओ ने पत्रकार वार्ता करके क्षेत्रीय विधायक तिलक राज के कल खनन के खिलाफ धरना देने पर सवाल खड़े किये है। उनका आरोप है कि विधायक एसडीएम,सीओ और कोतवाल को निशाना बनाने के लिये यह धरना प्रदर्शन कर रहे है।
संदीप अरोरा ‘सोनू’
पत्रकार वार्ता में मंडी उपाध्यक्ष संदीप अरोरा ‘सोनू’,विधानसभा संयोजक मनमोहन सक्सैना, भाजपा कोषाध्यक्ष राकेश गुप्ता, ओबीसी प्रदेश सदस्य सुरेंदर चौधरी ने आरोप लगाया है कि विधायक अपनी दुश्मनी निकालने के लिये खनन के खिलाफ धरना दे रहे है।
उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व के कार्यकाल में खनन के वर्चस्व को लेकर कई हत्याये हुई थी,तब उनके द्वारा कोई धरना नहीं दिया गया था। जानबूझ कर इस मुद्दे को उछाला जा रहा है।
संदीप अरोरा ने कहा कि भाजपा अवैध खनन के खिलाफ कठोर कार्यवाही कर रही है। जिनके पट्टे है वो मानक के अनुसार काम कर रहे है। विधायक का धरना ईमानदार अधिकारियों के मनोबल को तोड़ेगा।
कल क्षेत्रीय विधायक तिलक राज बेहड़ देंगे धरना

किच्छा – क्षेत्रीय विधायक टिकल राज बेहड़ किच्छा क्षेत्र में अवैध रूप से हो रहे धरने के खिलाफ कल धरना देंगे।
विधायक बेहड़ ने प्रशासन को चेताया था कि कानून के मानकों के खिलाफ बड़े पैमाने पर रात के अँधेरे में अवैध खनन हो रहा है,इस पर अंकुश लगना चाहिए। लेकिन उनका कहना है कि अभी तक इस पर कोई रोक नहीं लगी है। यह सब कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोई भी अवैध काम नहीं होने देंगे।