
– नाहिद खान
हापुड़ – नगर की विकसित हो रही पाश कालोनी सामिआ गार्डन सिटी के मुख्यद्धार का नामकरण शहीद चौधरी ज़बरदस्त खान के नाम से किया गया है। इसका लोकार्पण भव्य आयोजन में जगतगुरु नरेंद्र नन्द सरस्वती और आचार्य प्रमोद कृषणन द्वारा किया गया।

सामिआ ग्रुप के सीएमडी ई. जमील अहमद खान का कहना है कि शहीदों के नाम को स्मरण करना ज़रूरी है। ऐसे ही शहीद चौधरी ज़बरदस्त खान ने अपनी वीरता से शहीद होकर देश का मस्तक ऊंचा किया था। उनके इस बलिदान पर हमने अपनी आवासीय परियोजना के मुख्य गेट का नाम उनके नाम पर रख कर उन्हें छोटी से सच्ची श्रद्धांजलि देने का प्रयास किया है।

श्री खान ने कहा कि इस देश की गंगा जमुनी संस्कृति हमेशा से ही देश को आगे बढ़ाने में अग्रसर रही है। मुख्यद्वार को एक अलग तरह का मुगलकालीन रूप दिया गया है। जिससे हमारे इतिहास की विरासत परिलक्षित हो। इस मुख्य गेट का लोकार्पण जगतगुरु नरेंद्र सरस्वती जी और आचार्य प्रमोद कृषणन जी के करकमलो द्वारा कराया गया है। जिससे एकता का सन्देश जा सके और शहीद चौधरी ज़बरदस्त खान को श्रद्धांजलि दी जा सके।
जमील अहमद खान का कहना है कि उनकी हापुड़ की टाऊन शिप में 5 टावर्स के नामो में से 1857 की 2 वीरांगना झांसी रानी और हज़रत महल के नाम से नामकरण किया गया है। तथा तीन बचे टावरों में एक शहीद रामप्रसाद बिस्मिल,एक शहीद अशफाकुल्लाह खान और एक बहादुर शाह ज़फर के नाम से नामकरण किया गया है। एक शहीद स्मारक बनाने की योजना भी है।

आपको बता दे कि वीर सैनिक चौधरी जबरदस्त खांन हापुड़ के ही मोहल्ला भंडा पट्टी के रहने वाले थे। इन्होने अंग्रेज़ो के खिलाफ विद्रोह करने की हिमाकत की थी,जिसकी वजह से अंग्रेजों ने जबरदस्त खांन और उनके भाई को झूठे मुकदमे में फंसा कर 10 मई को फांसी दे दी थी।
सामिआ ग्रुप ने भी उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिये 10 मई मुख्य गेट का नाम उनके नाम पर रख कर सच्ची श्रद्धांजलि दी। इसकी पूरे इलाके में प्रशंसा की जा रही है। सामिआ गार्डन सिटी में ही परमवीर वीर अब्दुल हमीद के नाम से एक बड़े पार्क का निर्माण भी किया गया है।
लोकार्पण समारोह में आचार्य प्रमोद कृषणन ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हम शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण करे या उनके नाम पर मार्गो का नामकरण करे। लेकिन शहीद होना कितना मुश्किल होता है। इसे जानना भी ज़रूरी है,आपके लिये और देश के लिये कैसे कोई अपनी जान निछावर कर देता है। वो हमेशा सम्मान का हकदार रहेगा, उसका नाम सदा रोशन रहेगा।

इस अवसर पर डायरेक्टर सगीर खान,कर्नल (रि) तेजेन्द्र पाल सिंह त्यागी (वीर चक्र प्राप्त) राष्ट्रीय अधयक्ष राष्ट्रीय सैनिक संस्था,, मरगूब त्यागी, एजीएम सहित सैकड़ो कालोनी निवासी एवं नगर के संभ्रांत नागरिक उपस्थित थे।