– इंडिया नज़र ब्यूरो
चम्पावत – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य के दोबारा मुख्यमंत्री तो बन गये ,लेकिन उनकी असला परीक्षा अब चम्पावत से चुनाव जीतने की है। आज पुष्कर सिंह धामी चम्पावत पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम के कई मंत्री और विधायक भी शामिल रहेंगे। मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से चम्पावत पहुंचेंगे। इस दौरान सड़क मार्ग से वो रोड शो करते हुए बनबसा,टनकपुर सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में अपने समर्थको और आम जनता का आशीर्वाद लेंगे।
आप को बता दे कि चम्पावत में 31 मई को मतदान होगा और इसकी मतगणना 3 जून को होगी। 55-चम्पावत विधानसभा में 96202 मतदाता है। यहां पर्वतीय और मैदानी क्षेत्र के मतदाताओं के अलावा मुस्लिम मतदाता भी है। कांग्रेस ने भी यहां से महिला प्रत्याशी को मैदान में उतारा है।
यह चुनाव काफी दिलचस्प होगा,मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के निशाने पर धामी है,लेकिन धामी के लिये भी यह सीट जीत कर अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाये रखने की कड़ी परीक्षा भी है। उसमे कितना खरा उतारते है इसका फैसला तो 3 जून को पता चलेगा। फिलहाल चुनावी घमासान शुरू हो चुका है।