
– कमल जगाती
नैनीताल – उत्तराखंड की पर्यटक नगरी नैनीताल में मल्लीताल के अयारपाटा के जंगलों से लगे एक बड़े होटल की बाउंड्री वाल के ऊपर एक गुलदार के मटरगस्ती करने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जो होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।
हालांकि गुलदार द्वारा किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है,किन्तु आसपास आबादी वाले क्षेत्रों में दहशत है। लेकिन होटल प्रबंधक डूंगर सिंह जीना इसे वन्य जीवो की चलकदमी बता रहे है। उनका कहना है कि अकसर जंगल से लगे क्षेत्र से जंगी जानवर आ जाते है। वो किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते है। प्राकृतिक सौन्दर्य से भरपूर उत्तराखंड में वन्य जीवो का दिखना काफी सुखद है।
आप देख सकते है कि सीसीटीवी में कैद गुलदार कैसे बाउंड्री वाल के ऊपर आराम से चढ़ा हुआ है। बाउंड्री वाल की एक तरफ आम सड़क और दूसरी तरफ होटल की पार्किंग है। दीवार के दोनों तरफ सी.सी.टी.वी.कैमरे लगे हुए हैं। यह वीडियो 1 अप्रैल रात 12 बजकर 55 मिनट का है। जो वहा लगे सीसीटीवी में कैद हुआ है। देखिये कितने आराम से जैसे यह होटल की बाउंड्री पर आया वैसे ही यह फिर आराम से जंगलो में वापस चला गया। भले ही इस गुलदार ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया हो, लेकिन आसपास के लोगो को सतर्कता बरतने के लिये कहा गया है।