

काशीपुर – पंजाब की युवा पीढ़ी को नशे के आगोश में मदहोश करके नशा कारोबारी और उत्तराखंड की तरफ रुक कर चुके हैं। बड़ी मात्रा में नशा कारोबारी उत्तराखंड के युवाओं को नशे की लत लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसको लेकर पुलिस भी उत्तराखंड को नशे के स्मगलरो चंगुल से बचाने के लिए विशेष अभियान चला रही है। चोर पुलिस के इस खेल में फिर एक बार पुलिस को सफलता मिली है। क्या है पूरा मामला जानने के लिए देखिए अज़हर मलिक की एक खास रिपोर्ट-

उत्तराखंड की शांत वादियों में नशे के कारोबारियों ने अपना मकड़ जाल फैला दिया है, जो लगातार युवा पीढ़ियों को नशे की लत लगा कर उत्तराखंड के भविष्य को अंधकार में धकेल ते हुए दिखाई दे रहे हैं।.लेकिन प्रदेश की सरकार के आदेशों पर मित्र पुलिस भी नशे के कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए एक विशेष अभियान चला रही है। जिसमें लगातार पुलिस को सफलता मिल रही है।
ऊधम सिंह नगर के कुंडा थाने की पुलिस ने एक बार फिर बड़ी मात्रा में प्रतिवेदन नशीले इंजेक्शन ओं के साथ दो युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पूर्व में भी कुंडा थाना पुलिस ने बड़ी मात्रा में नशे के कारोबारियों की धरपकड़ की थी। युवा पीढ़ी को नशे की गर्त में धकेलने वाले कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए लगातार चलाये जा रहे अभियान में पुलिस ने काफी बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस के हाथों में छोटी मछलियां तो लग रही है। लेकिन नशे के कारोबार के सिंडिकेट को चलाने वाले बड़े मगरमच्छ अभी पुलिस की पकड़ से काफी दूर है। आखिर सोचने वाली बात है पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी नशे कारोबारियों का सिंडिकेट आखिर खत्म क्यों नहीं हो रहा ?