
- – जिले के नये एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने की पत्रकार वार्ता।
- – खनन पर नकेल कसने के दिये संकेत।
- – यातायात व्यवस्था को बेहतर किया जायेगा

रुद्रपुर – उत्तराखंड सरकार द्वारा ऊधम सिंह नगर जिले में तेज़तर्रार एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी की तैनाती की है। यह जिला राज्य में इस लिये महत्वपूर्ण है क्यों कि इस जिले की सीमाएं जहाँ उत्तर प्रदेश और राज्य के कई जिलों से मिलती है साथ ही पडोसी देश से जुड़ती है। यहां अपराधियों की रोकथाम के लिये इस बार डॉ मंजूनाथ टीसी की नियुक्ति की गई है।
आज जिले में अपनी न्युक्ति के बाद उन्होंने पुलिस कार्यालय में प्रिंट और इलैक्ट्रानिकमीडिया के पत्रकारों से बात की। पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने पटरी से उतरी यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के निर्देश दिये। साथ नगर में भारी वाहनों की नो एंट्री पूर्व की भाति रात्रि 10 बजे तक कर दिया।

उन्होंने होली के पर्व पर सभी जिले के नागरिको को शुभकामनाये देते हुए कहा कि यह रंगो का त्योहार है इसे हर्षोउल्लास के साथ मनाये।
डॉ मंजूनाथ टीसी ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिले में किसी भी पीड़ित वादी का उत्पीड़न कतई बर्दास्त नहीं किया जायेगा। यदि कोई शिकायत मिली तो कठोर कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने स्पष्ट कहा तेज़ गति वाहनों पर अंकुश लगाया जायेगा साथ ही जिले के वही इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष सम्मानित होंगे जो अपने क्षेत्रों में दुर्घटनाओं को रोकने में सक्षम कदम उठायेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस का काम केवल केस वर्कआउट ही नहीं बल्कि एक्सीडेंट कम करने में अपनी भूमिका को बढ़ाना होगा।
उन्होंने कहा कि प्रभावी पुलिसिंग कर बॉर्डर पर होने वाले अपराधों की रोकथाम की जायेगी । इंटरस्टेट क्राइम की रोकथाम हेतु ड्रग्स अवेयरनेस चलाये जायेंगे। एनएच, सिडकुल व पुलिस मिलकर अन्य लोगों के साथ यातायात सुचारू रूप से चलाने में सहयोग इस समस्या से निजात मिल सकती है। इसको सही करने की दिशा में प्रयास किये जायेंगे।
हनी ट्रैप व महिला संबंधी अपराधों के लिए थाना व एसओजी स्तर पर स्पेशल ड्राइव चलाए जाएंगे। साथ ही एसएसपी ने होली में थाने स्तर पर कार्रवाई कर सकुशल व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त व्यापार मंडल व अन्य संगठनों द्वारा एसएसपी महोदय को नवनियुक्ति पर बधाई दी गयी।