
रूद्रपुर – शहर के संजय नगर निवासी डॉ सुनील ढाली पुत्र मनोरंजन ढाली को कुमाऊं विश्वविद्यालय ने उत्कृष्ट शोध कार्य करने पर प्रोफेसर डी डी पंत एवार्ड से सम्मानित किया है।
इससे पहले भी डॉ ढाली को अपने शोध कार्य के लिए ACS Omega, Indo German, तथा युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है तथा प्रोफेसर नन्द गोपाल शाहू के निर्देशन में अपने शोध कार्य में डॉ सुनील ढाली और उनके टीम को तीन अन्तर्राष्ट्रीय तथा छः राष्ट्रीय प्राप्त कर चुके हैं।
वर्तमान में वह कुमाऊं विश्वविद्यालय के, नैनो साइंस एंड नैनो टेक्नोलॉजी सेन्टर, रसायन विज्ञान विभाग में प्रोजेक्ट वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत हैं, जिसमें वह विभिन्न प्रकार के अवशिष्ट पदार्थों से बहुमूल्य तथा बहू-उपयोगी पदार्थ ग्राफीन का औद्योगिक स्तर पर सिंन्थेसिस कर रहे हैं। जिससे न केवल प्लास्टिक जैसे हानिकारक पदार्थ का वातावरण को प्रदूषित किये बिना उसका निपटारा संभव हो रहा है, अपितु इससे धन उपार्जन का भी रास्ता विकसित हो रहा है।
यह सम्मान मिलने पर प्रोफेसर ए बी मेलकानी, प्रोफेसर NG sahoo, प्रोफेसर एस पी एस मेहता, माता-पिता भाई सुशील, सूरज, पत्नी ईशा और परिवार के अन्य सदस्य एवं मित्रों डॉ खेमकरण, डॉ रवि चन्द्रा, सुवीर वन्दना दास, धन्नजय दास, डॉ संदीप पाण्डेय, डॉ मनोज कराकोटी, तथा ने उन्हें बधाई दी है।