
किच्छा – नगर की राजनीति में भाजपा का गढ़ माने जाने वाले आवास विकास में कैलाश खन्ना की दुकान के निकट कांग्रेस प्रत्याशी तिलक राज बेहड़ का वहां के निवासियों द्वारा जोरदार स्वागत करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने का ऐलान कर दिए जाने से भाजपा प्रत्याशी खेमे में हड़कंप मच गया है।

नगर की आवास विकास कालोनी में लंबे समय के बाद कांग्रेस प्रत्याशी तिलकराज बेहड़ को कैलाश खन्ना की दुकान के सामने से सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं व मतदाताओं ने फूल मालाओं से लादकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की घोषणा करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयश्री दिलाने का आश्वासन दिया।
कांग्रेस प्रत्याशी का कैलाश खन्ना की दुकान के आगे सैकड़ों लोगों द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी का स्वागत की जाने की खबर से भाजपा प्रत्याशी खेमे में खलबली मच गई। चुनाव के दौरान भाजपा को ठुकरा घर कांग्रेस का दाम थामने का सिलसिला लगातार चल रहा है तथा कांग्रेस प्रत्याशी ने अपनी स्थिति मजबूत होने का दावा किया है। भाजपा के गढ़ में जोरदार स्वागत होने पर कांग्रेस प्रत्याशी की आंख छलक पड़ी।
तिलक राज बेहड़ ने अपने संबोधन में कहा कि जिस विश्वास के साथ लोग मेरे साथ आ रहे हैं मैं वादा करता हूं कि मैं हमेशा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहेगी। नगर की राजनीति में पहला मौका है, जब आवास विकास का यह क्षेत्र आज कांग्रेसीमय हो गया।
कांग्रेस प्रत्याशी तिलक राज बेहड़ का स्वागत करने वालों में मोहन लाल कक्कड़, कैलाश खन्ना, सतपाल गाबा, अनिल शर्मा पंडित, विजय अरोरा, प्रवीण रहेजा, निर्मल सिँह हँसपाल,गुलशन सिंधी,नितिन फुटेला, उमेश अग्रवाल, दर्शन सिँह हिन्दुस्तानी,गिरीश चिटकारा,संजय भारद्वाज, तिरपत पाल सिँह गंभीर, राकेश खन्ना, निशान सिँह, राकेश खुराना, सुखराज सिड़ाना, दलजीत सिँह, ओम प्रकाश दुआ,विजय यादव, पुनीत यादव,विजय कुमार,मेजर सिँह,अखिल अरोरा, सुनीता कश्यप, अशोक सिड़ाना,हरभजन सिंह, नितिन शर्मा, लवली कक्कड़,तारा सिंधी, परनाम सिँह, नरेन्द्र चिटकारा, डिंपल सिँह समेत सेकड़ो मातृशक्ति और युवा आदि थे।