

काशीपुर – ऊधम सिंह नगर जिले की काशीपुर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी और चुनाव कैम्पेनिग कमेटी के अध्यक्ष दीपक बाल के करीबी रिश्तेदार रघुनाथ अरोरा के घर आज सुबह आयकर विभाग ने छापा मारा। जिसे आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी से जोड़ कर देखा जा रहा है, छापेमारी अब तक जारी है।
दीपक बाली का आरोप है कि यह छापेमारी चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के बढ़ते प्रभाव और भाजपा प्रत्याशी की हार को देखते हुए राजनीतिक षड्यंत्र के तहत मारी गई है। उन्होंने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके परिवार के लोगों को परेशान करने और उनके चुनाव को प्रभावित करने की मंशा से भाजपा इस तरह के हथकंडे अपना रही है, दीपक बाली ने कहा कि हार के डर से भाजपा पूरी तरह बौखला गयी है, यही वजह है कि उनको परेशान करने के लिए भाजपा नए नए हथकंडे अपना रही है।