

किच्छा – उत्तराखंड में परिवर्तन की चल रही आंधी के साथ प्रदेश की जनता ने भाजपा को सत्ता से बेदखल कर कांग्रेस को सत्ता सौंपने का संकल्प ले लिया है। कांग्रेस प्रत्याशी तिलक राज बेहड ने विधानसभा की जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुई कही ।
कांग्रेस प्रत्याशी तिलक राज बेहड़ ने विधानसभा के डेढ़ दर्जन से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों जवाहर नगर, गोल गेट,पंत बिहार,पर्वतीय टेंट हाउस, जवाहर नगर में कुंदन अधिकारी बेकरी, कृष्ण बिहार कॉलोनी पार्क, शांतिपुरी में जग्गू कार्की घर के निकट, लाल सिंह रौतेला के घर के निकट, दूध डेयरी, इंदर सिंह के घर के निकट,, तुर्का गौरी में शिव मंदिर के निकट में सभाएं कर जनता जनार्दन से बदलाव की इस आंधी में कांग्रेस का साथ दे कर उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनाने मैं अपना आशीर्वाद देने की अपील की।
कांग्रेस के नेताओ ने कांग्रेस प्रत्याशी तिलक राज बेहड़ को विजय श्री दिलाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेसी प्रत्याशी तिलकराज बेहड़ को मिल रहे अपार जनसमर्थन से प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों में हड़कंप मचा हुआ है।
जनसंपर्क के दौरान तिलक राज बिहार का जगह जगह ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत अभिनंदन करते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का आश्वासन दिया। मौके पर नारायण सिँह बिष्ट, गणेश उपाध्याय, विनोद कोरंगा,विशेन सिंह कोरंगा,महिपाल सिँह,प्रेम आर्या, गंगा सिँह मेहता, कैलाश जोशी,जीवन कार्की आदि लोग उपस्थित रहे।