– इंडिया नज़र ब्यूरो
किच्छा – प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष नितिन फुटेला ने कांग्रेस प्रत्याशी तिलक राज बेहड़ को चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत करते हुए भारी मतों से विजयश्री दिलाने का व्यापारियों की ओर से आश्वासन दिया।
सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी तिलक राज बेहड़ नगर के मुख्य बाजार में व्यापारियों से जनसंपर्क कर रहे थे तभी विनोद पुस्तक भंडार के स्वामी प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर कोषाध्यक्ष नितिन फुटेला ने तमाम व्यापारी साथियों के साथ कांग्रेस प्रत्याशी का जोरदार स्वागत करते हुए चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया।
नितिन फुटेला ने व्यापारियों की ओर से उन्हें आश्वासन दिया कि इस चुनाव में व्यापारी वर्ग कांग्रेस के साथ है तथा कांग्रेस प्रत्याशी विजयश्री दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। व्यापारियों द्वारा मुख्य बाजार में अपना जबरदस्त स्वागत व अभिनंदन से गदगद हुए कांग्रेस प्रत्याशी तिलक राज बेहड़ ने कहा कि सभी के सहयोग से कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनने जा रही है तथा सभी के आशीर्वाद से एक किच्छा विधानसभा का विधानसभा में नेतृव कर व्यापारियों की समस्याओं समाधान करने में तथा उनके खेत में कार्य करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे।
उन्होंने सभी व्यापारियों का समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह इस ऋण को क्षेत्र के विकास व्यापारियों के उत्थान के रूप में उतारने का प्रयास करेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी तिलक राज बेहड़ के समर्थकों की लगातार बढ़ती संख्या से प्रतिद्वंदी पार्टी के प्रत्याशियों के हो उड़ गए हैं।
मुख्य बाजार में कांग्रेस प्रत्याशी का मुकुट पहनाकर स्वागत करने बालों में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष राजकुमार बजाज, कोषाध्यक्ष नितिन फुटेला के अलावा, महामंत्री विजय अरोरा, पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, सतपाल गाबा, निर्मल सिंह हंसपाल,ओमप्रकाश दुआ, अशोक सिडाना, सुनीता कश्यप, बंटी पपनेजा,बावी मल्होत्रा आदि थे।