– इंडिया नज़र ब्यूरो
रुद्रपुर – जिले की सबसे हॉट सीट पर आज सांसद एवं उत्तराखंड चुनाव चुनाव सह प्रभारी लॉकेट चटर्जी ओर केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा के समर्थन में चुनावी कार्यक्रमो में हुंकार भर कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे।
आप को बता दे कि रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के बंगाली बाहुल्य ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में लगभग 38 हज़ार के लगभग मतदाता है। इनको अपने पक्ष में करने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां लगी हुई है।
भाजपा ने इनको अपने पक्ष में लाने के लिए बंगाली मूल की बंगाली सांसद लॉकेट चटर्जी का प्रोग्राम बनाया है,जो आज से उनके बीच जाकर भाजपा के पक्ष में करने की कोशिश करेंगी।
साथ ही उनके साथ राज्य मंत्री अजय भट्ट चुनाव प्रचार के जनसंपर्क कार्यक्रमो में शामिल होकर भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे।
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी ललित मिगलानी का दावा है कि भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बन रहा है। भाजपा यह चुनाव जीतेगी।
