- बंगाली मतदाताओं के बीच विरोध शुरू
- क्या सचमुच में हुआ था हमला ?
- सच क्या है ?
– इंडिया नज़र ब्यूरो की विशेष रिपोर्ट
रुद्रपुर – उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र खासा सुर्खियों में है। आज इस हॉट सीट पर भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा और बागी निर्दलीय प्रत्याशी राज कुमार ठुकराल के समर्थको के बीच बंगाली बाहुल्य ग्राम सुंदरपुर में भिड़ंत हो गई। जिससे पुलिस प्रशासन से लेकर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर दौड़ पड़े। यह मामला अब राजनीतिक टूल पकड़ गया है।
भाजपा के बागी राज कुमार ठुकराल का टिकट कटवाने में मुख्य किरदार रही बंगाल की सांसद और उत्तराखंड चुनाव के सह प्रभारी लॉकेट चटर्जी इन दिनों भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा के समर्थन में डोर टू डोर जनसम्पर्क कर रही है। आज वो बंगाली बाहुल्य ग्राम सुंदरपुर पहुंची थी और वहा से प्रचार और जनसम्पर्क करके वापस जा रही थी। तभी उनको सूचना मिली कि बंगाली समाज के सुब्रत बाछाड़ को कार से उतार कर बुरी तरह पीटा गया है। इस पर लॉकेट चटर्जी का काफिला वापस लौटा था।
आरोप है कि वहा पहुंचने पर भाजपा के बागी निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थको ने सीटिया बजानी शुरू कर दी और असभ्य भाषा का इस्तेमाल कर हूटिंग की। फिर क्या था दोनों पक्ष आमने सामने आ गये और उनमे भिड़ंत हो गई। बाद में लॉकेट चटर्जी और भाजपा प्रत्याशी इसके विरोध में धरने पर बैठ गये।
इस घटना के विरोध में धरने पर बैठीं भाजपा सांसद चटर्जी ने कहा कि विधायक राजकुमार ठुकराल निरंतर उन्हें टारगेट कर रहे हैं। इस घटना से दुखी बंगाल की सांसद लॉकेट चटर्जी का कहना है कि भाजपा से निष्कासित विधायक लगातार उन पर निशाना साध रहे हैं। बंगाली समाज में महिलाओं को देवी स्वरूप में माना जाता है। बंगाली समाज की महिलाओं का खुलेआम अपमान ही नहीं किया गया बल्कि बंगाली समाज के युवक पर जानलेवा हमला भी किया गया। उन्होंने कहा कि जब तक हमलावर गिरफ्तार नहीं हो जाते वो अपना धरना जारी रखेंगी।