

नैनीताल – उत्तराखंड की पर्यटक नगरी नैनीताल में मौसम की सातवीं बर्फ़बारी शुरू होने के बाद तापमान गिर गया है। शहर के पहाड़ी इलाकों के साथ मॉल रोड, तल्लीताल और मल्लीताल बाजार, चारटन लॉज, शेर का डांडा आदि इलाकों में तेज बर्फ पड़नी शुरू हो गई है। बर्फ अभी पेड़ों पर जमने लगी है और जमीन व अन्य जगहों में जमनी शुरू हो गई है ।
नैनीताल में पिछले कुछ दिनों से खिली धूप के बाद आज मौसम ने करवट बदली है और मंडरा रहे बादलो से हल्की बरसात के बाद ज़ोरदार बर्फ़बारी शुरू हो गई। वैसे तो शहर के ऊंचे पहाड़ी इलाकों जैसे स्नो व्यू, अयारपाटा, सात नंबर, राजभवन, चिड़ियाघर, नयना पीक, डार्थी पीक आदि में कई बार बर्फ़बारी हो चुकी है।
लेकिन आज दूसरी बार मॉल रोड और शहर के निचले इलाकों जैसे मॉल रोड, तल्लीताल और मल्लीताल बाजार, चारटन लॉज, शेर का डांडा आदि क्षेत्रों में काफी बर्फ़बारी देखने को मिल रही है। नैनीताल में बर्फ़बारी की आस लेकर पहुंचे पर्यटकों की जैसे मन मांगी मुराद पूरी हो गई है। पर्यटकों ने इस अद्भुत पल को यादगार बनाने के लिए अपने वीडियो, फ़ोटो और सैल्फी खींची और बर्फ में आनंद लिया।

वही पर्यटन से जुड़े व्यवसाइयों ने ठंड से राहत देने वाले गर्म कपड़े, गर्म खाना, होटल के गर्म कमरे, रजाई कंबल रखकर पर्यटकों को ठण्ड से राहत दी। स्थानीय लोगों ने ठंड को देखते हुए गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं। शहर ने बर्फ की चारों तरफ से सफेद चादर ओढ़ ली है। नैनीताल की ये तस्वीर देखते ही बनती है। पेड़ पौंधे, छत, सड़कें, मैदान सभी जगह केवल बर्फ़ देखने को मिल रही है। स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों का कहना है कि मौसम लाजवाब है और सभी ने इसका आनंद लेना चाहिए। पर्यटन से जुड़े व्यवसायी बर्फ़बारी से खुश हैं और उन्हें पर्यटकों के बड़ी संख्या में पहुंचने की उम्मीद है। बर्फ़बारी से नैनीताल में सीजन के दौरान होने वाली पानी की किल्लत से भी निजाद मिलने की उम्मीद है।
