
काशीपुर – भाजपा के कमल पर बगावत के कांटे राय सुमारी के बाद भी नहीं टूटे, ऐसे में नैनीताल सांसद एवं केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट कमल की टहनियों से कांटे निकालने की कोशिश तो कर रहे हैं, लेकिन बगावत के कांटे मजबूती से भाजपा के जीत के सपने चकनाचूर कर रहे है।
काशीपुर में एक सभा के दौरान अजय भट्ट ने कहा कि उनकी कोशिशे रूठो को अब भी मनाने की है। लेकिन बगावत से पार्टी को कोई नुकसान नहीं होने वाला है, वहीं परिवार वाद पर अजय भट्ट ने कहा कि कई बार पार्टी की मजबूरी भी हो जाती है।
उन्होने नोट देकर टिकट देने के आरोप पर भी भाजपा के बागी राजकुमार ठुकराल को नसीहत देते हुए कहा कि टिकट न मिलने पर किसी को भी इस तरह के बयान नहीं देना चाहिए जिससे पार्टी की छवि खराब हो, मर्यादा में रहकर ही अपने बयान देने चाहिए। उन्हें वापस पार्टी में लाने की कोशिश की जा रही है।