
किच्छा – पुलभट्टा पुलिस व एसएसटी टीम एफएससी टीम की संयुक्त चेकिंग के दौरान बहेड़ी बरेली की तरफ से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार रजिस्ट्रेशन नंबर uk07 बीएफ 9963 की सघन चेकिंग की गई कार की डिग्गी में रखें हरे रंग के बैग से तीन लाख रूपये बरामद हुए।
इस बरामद धनराशि के बारे उर्मिला देवी पत्नी भजन साह निवासी वार्ड नंबर 6 जाफरपुर बेलसंड जिला सीतामढ़ी बिहार हाल द्वाराहाट अल्मोड़ा से उपरोक्त धनराशि के वैध प्रमाण प्रस्तुत करने को कहा गया। उर्मिला देवी उपरोक्त वैद्य प्रमाण उपलब्ध नहीं करा पाई काफी समय देने के पश्चात भी कोई दस्तावेज बैंक स्टेटमेंट उपलब्ध नहीं करा पाई।
विदित है कि विधानसभा निर्वाचन 2022 होने के कारण प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है। जिसके अनुसार 50,000 से अधिक धनराशि ले जाना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है उक्त धनराशि को जप्त कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
उपरोक्त राशि को बरामद करने में थानाध्यक्ष पुलभट्टा राजेश पांडे, उप निरीक्षक अर्जुन गिरी,कांस्टेबल लक्ष नाथ तथा एसएसटी प्रभारी प्यारे लाल वर्मा व एफएसटी प्रभारी ठाकुरदास मय टीम के शामिल थे।