
रुद्रपुर – दो बार के विधायक राज कुमार ठुकराल ने भाजपा से त्यागपत्र देकर हिंदुत्व के मुद्दे पर चुनाव लड़ने का खुला ऐलान किया था और अपना नामांकन भी दाखिल किया। आज उन्होंने विधिवत अपने चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन अपने स्वर्गीय मित्र सामंती के पिता सरदार प्यारा सिंह सामंती से करवाया।
इससे पूर्व कार्यालय में गुरूद्वारे के ग्रंथी द्वारा अरदास की गई। चुनाव कार्यालय में राज कुमार ठुकराल के समर्थको का जमाववाड़ा लगा रहा। उनके समर्थको ने पहुंच कर उनकी हौसला अफ़ज़ाई की और उनको समर्थन दिया।
इस अवसर पर निवर्तमान विधायक राज कुमार ठुकराल ने कहा कि उनका टिकट कटाने के लिये षड्यंत्र रचा गया था। उसको वो अपनी नुक्कड़ सभाओ में बेनकाब करेंगे। वो हिंदुत्व के मुद्दे के साथ ही होने विकास के कामो को लेकर जनता के बीच जायेंगे। उन्होंने विशवास व्यक्त किया कि पूर्व की भाति जनता उन्हें सहयोग,समर्थन और आशीर्वाद प्रदान करेगी।
आप को बता दे कि इस चुनावी समर में राज कुमार ठुकराल को युवाओ का काफी समर्थन मिल रहा है। उनका टिकट काटे जाने से सहानुभूति उनके पक्ष में दिखाई दे रही है।