
रुद्रपुर – उत्तराखंड की सबसे ज़्यादा सीट हॉट है तो वो है रुद्रपुर विधानसभा,जहाँ से दो बार चुनाव में अपनी जीत दर्ज कराने वाले हिन्दू हृदय सम्राट राज कुमार ठुकराल का टिकट काट कर जिलाध्यक्ष शिव अरोरा को दे दिया गया था। जिससे निवर्तमान विधायक के समर्थक नाराज़ थे और पार्टी के इस निर्णय के खिलाफ राज कुमार ठुकराल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल थोक दी है। जिससे भाजपा प्रत्याशी की मुश्किलें बढ़ गई है।
ऐसे में रूठो को मनाने के लिये दिल्ली से वरिष्ठ भाजपा नेता और रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ऊधम सिंह नगर जिले में पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने रूठों को मनाया, जिनमे उन्होंने भाजपा से टिकट मांग रहे ब्लॉक प्रमुख पति विपिन जल्होत्रा के आवास पहुंच कर मनाया साथ ही अन्य रूठे हुए कार्यकर्ताओ से बातचीत करके उनकी नाराज़गी दूर की। निवर्तमान विधायक राजेश शुक्ला के पक्ष में किच्छा क्षेत्र में नाराज़ कार्यकर्ताओ से प्रचार करने को कहा। भाजपा से बागी हुए अजय तिवारी से उनका संपर्क नहीं हो सका।
लेकिन सबसे मुश्किल काम था रुद्रपुर विधानसभा से निवर्तमान विधायक राज कुमार ठुकराल को मनाना। लेकिन ठुकराल को मनाने जब केंद्रीय रक्षा राज्य मन्त्री रुद्रपुर पहुंचे तो उनको राज कुमार ठुकराल नहीं मिल पाये। ऐसे में बागियों की वजह से रुद्रपुर विधानसभा में भाजपा को नुक्सान उठाना पढ़ सकता है।
अपनी अलग पहचान रखने वाले भाजपा के बागी रुद्रपुर से निवर्तमान विधायक राजकुमार ठुकराल का कहना है कि वो किसी भी सूरत में नहीं मानेंगे,उनके माथे पर जो कलंक का टीका लगा है, उसे धोने के लिये चुनाव लड़ना जरूरी है।
राज कुमार ठुकराल ने चेतावनी दी है कि उनके खिलाफ जो षड्यंत्र रचा गया है,उसे वो जनता के बीच नुक्कड़ सभाओ में खोलेंगे और षड्यंत्रकारी चेहरों को बेनकाब करेंगे।