
– मुन्ना अंसारी
लालकुआँ – उत्तराखंड के नैनीताल जिले की 56-लालकुआँ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रेलवे स्टेशन के समीप मुख्य मार्ग पर चुनावी कार्यालय का विधिवत रूप से पूजा अर्चना करने के बाद फीता काटकर उद्घाटन किया।
जिसके बाद काँग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने लालकुआं नगर के मुख्य बाजार में लोगों से जनसंपर्क करते हुए कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस दौरान जगह जगह पर फूल मालाओं से हरीश रावत का स्वागत किया गया। साथ ही कई जगहों पर हरीश रावत पर व्यापारियों ने फूल बरसाते हुए उनका स्वागत किया।
वही हरीश रावत ने कहा कि लोगों की जन भावनाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया जाएगा साथ ही लालकुआं की देवतुल्य जनता पर उन्हें पूरा भरोसा है विकास को लेकर उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान कॉंग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने कार्यकर्ताओं से एकजुटता के साथ मिलकर चुनाव मे जुट जाने का आहवान किया।