

किच्छा – किच्छा विधानसभा के लिये चुनाव मैदान में उतरने के लिये नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई है। अब तक राजनीतिक पार्टियों और निर्दलीय प्रत्याशियों सहित कुल 14 प्रत्याशीयो के नामांकन सही पाये गये है। आज हुई स्कूटनी में किसी का भी नामांकन निरस्त नहीं हुआ है।

आपको बता दे नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि किच्छा विधानसभा क्षेत्र से कितने प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह जाते है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में दो बार विधायक रहे राजेश शुक्ला,कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे तिलक राज बेहड़,बहुजन समाज पार्टी से उबेद उल्ला खां, आप आदमी पार्टी से कुलवंत कौर और रानी कौर ने अपना नामांकन किया है। जबकि पीपल पार्टी ऑफ इंडिया पार्टी से राम नरेश दोहरे,उक्रांद से जीवन सिंह नेगी, ओवैसी की पार्टी एआइमाइएम से मोहम्मद आजम,भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से सुरेंद्र सिंह,न्याय धर्म सभा से प्रमोद कुमार शुक्ला और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भाजपा के बागी अजय तिवारी, कांग्रेस के बागी हरीश पनेरू और रियाज अहमद, हरे राम राय ने नामांकन किया था।
