

किच्छा – वरिष्ठ कांग्रेसी पुष्कर राज जैन एवं पूर्वांचल समाज के कद्दावर नेता राजेश प्रताप सिंह ने ग्राम रामेश्वरपुर में जनसंपर्क को पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी तिलकराज बेहड़ का समर्थकों के साथ स्वागत करते हुए चुनाव में भारी मतों से विजय श्री दिलाने का भरोसा दिलाया है कांग्रेस प्रत्याशी को टू डोर चुनाव जनसंपर्क जोर पकड़ता जा रहा है।
किच्छा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी तिलकराज बेहड़ के ग्राम नारायणपुर में पहुंचने पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पुष्कर राज जैन एवं पूर्वांचल समाज मैं गहरी पैठ रखने वाले कद्दावर नेता राजेश प्रताप सिंह ने समर्थकों के साथ स्वागत करते हुए विधानसभा चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाने का आश्वासन दिया।
वरिष्ठ कांग्रेसी एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेहद करीबी पुष्कर राज जैन ने कहा कि सत्ता पर काबिज जनविरोधी भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए प्रदेश की जनता आतुर है। प्रदेश में बदलाव की लहर चल रही है।
उन्होंने कहा कि किच्छा विधानसभा सीट नहीं बल्कि जनता जनार्दन के आशीर्वाद से जिले की सभी नौ सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी भारी बहुमत से विजयी होंगे। पुष्कर राज जैन व राजेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी तिलकराज बेहड़ को भरोसा दिलाया कि वह अपने ग्रामीण क्षेत्र नारायणपुर से कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से बढ़त दिलाएंगे।
कांग्रेस प्रत्याशी तिलकराज बेहड़ ने दोनों कद्दावर नेताओं एवं उनके समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुऐ कहा कि यह चुनाव केवल तिलक राज बेहड़ नहीं बल्कि विधानसभा क्षेत्र का हर मतदाता लड़ रहा है, क्योंकि कांग्रेसी ऐसी पार्टी है जो विकास को गति दे सकती है। नौजवानों बेरोजगारों मजदूरों व्यापारियों कर्मचारियों किसानों को साथ लेकर उनके हितो को ध्यान रखते हुए आगे बढ़ाने की सोच केवल कांग्रेस के पास है।
तिलक राज बेहड़ ने कहा कि जनता जनार्दन एवं युवा शक्ति, मातृशक्ति के सहारे एवं बुजुर्गों के आशीर्वाद से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है तथा 10 मार्च को उत्तराखंड में विकास का उदय होगा।