
काशीपुर – आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दीपक बाली ने मंगलवार को कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया, चुनाव कैंपेनिंग कमेटी के अध्यक्ष दीपक बाली ने पहली बार चुनावी मैदान में आम आदमी पार्टी से अपनी दावेदारी ठोकते हुए कई बड़े राजनेताओं के समीकरण बिगाड़ कर रख दिये हैं।
दीपक बाली ने नामांकन से पहले काशीपुर की कुलदेवी शीतला माता के मंदिर में माथा टेका, और उसके बाद नामांकन पत्र दाखिल करने एआरओ कार्यालय काशीपुर पहुंचे, जहां अपने दस्तावेज दाखिल करने के बाद उन्होंने जनता से नवपरिवर्तन करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि जनता बदलाव का मन बना चुकी है, और भाजपा ने बीस सालों तक काशीपुर सीट पर कब्जा करके रखा, लेकिन विकास के नाम पर काशीपुर को सालों पीछे धकेल दिया, औधोगिक राजधानी के रूप में पहचान रखने वाले काशीपुर से उद्योग खत्म हो गये। लेकिन यहां कि सरकारों ने इन उद्योगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया।
उन्होंने कहा कि पर्यटन के रुप में काशीपुर में कई सम्भावनाएं हैं बावजूद इसके आज तक एसे पर्यटन स्थल विकसित ही नहीं हो पाये, और न ही धार्मिक स्थलों को भी पहचान मिल पायी, जिसके लिए उनकी प्राथमिकता होगा काशीपुर को नई पहचान दिलाना।

बाजपुर विधानसभा क्षेत्र : पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने भी किया नामांकन
बाजपुर – पूर्व केबिनेट मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल आर्य ने आज बाजपुर विधानसभा से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, कोविड गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस प्रत्याशी सीमित संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ बाजपुर आर ओ कार्यालय पहुँचे, जंहा नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से यशपाल आर्य का स्वागत किया।
इस मौके पर यशपाल आर्य ने कहा कि बाजपुर की जनता ने उनको हमेशा प्यार दिया है और दो बार विधानसभा में भेजा है, यहां की जनता के लिए उन्होंने जो विकास कार्य किया है जनता उन्ही विकास के कार्यों पर एक बार फिर उनको विधानसभा पहुचायेगी।
उन्होंने कहा कि विरोधी चाहे जो भी आरोप लगाए, लेकिन उन्होंने जनता का हमेशा साथ दिया है, ओर जनता के लिए कार्य किये हैं।