– नीरज
धारचूला – उतराखंड क्रांति दल ने धारचूला से यूकेडी का प्रत्याशी घोषित कर दिया है धारचूला से यूकेडी के विधायक प्रत्याशी के लिए रमेश सिंह थलाल के नाम घोषित किया है , बता दे की रमेश सिंह थलाल में 1992 यूकेडी से जुड़ कर राजनीति में कदम रख दिया था।
जिसके बाद 1994 में उत्तराखंड राज्य आंदोलन में शामिल हुए ,जिस दौरान पौड़ी में हुए आंदोलन के दौरान जेल भी गए , जिसके बाद उत्तराखंड क्रांति दल 1997 मैं रमेश थलाल को उत्तराखंड क्रांति दल का यूथ मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष चुना गया ,जिसके बाद रमेश सिंह थलाल के द्वारा उत्तराखंड क्रांति दल में कई पदों मैं रहते हुए दायित्व का निर्वहन किया। जिसके बाद 2003 में धारचूला देहात से क्षेत्र पंचायत का चुनाव लडे जिसमे जीत दर्ज की ,वर्तमान में उत्तराखंड क्रांति दल में केंद्रीय मंत्री का पद संभाले हुए है। उत्तराखंड क्रांति दल के द्वारा आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए धारचूला से उत्तराखंड क्रांति दल के रमेश सिंह थलाल के नाम पर ताल ठोकी है , वही रमेश सिंह थलाल ने कहा कि जिस तरह से मुझ पर उत्तराखंड क्रांति दल ने भरोसा जताया है.. में उस भरोसे पर ईमानदारी के साथ खरा उतरने का प्रयास करूंगा। धारचूला विधान सभा से विधायक प्रत्याशी जाने पर रमेश सिंह थलाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताया है ।
