– अज़हर मलिक
काशीपुर – चुनावों की तैयारी को लेकर प्रशासन लगातार अपना होमवर्क कर रहा है, जहां एक तरफ मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आईआईएम के छात्रों के साथ मिलकर नुक्कड़ नाटक और कैंपिंग करने की तैयारियां की जा रही है, वहीं बैनर होल्डिंग और पोस्टरों के माध्यम से भी वोटरों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।
काशीपुर में भी प्रशासन ने कई स्थानों पर मतदाता जागरूकता के लिए स्टॉल लगाकर जागरूक करने का प्रयास किया, इस मौके पर नगर निगम और बीएलओ कार्यालय में भी जागरूकता अभियान चलाया गया, जहां जिलाधिकारी ने सभी को मतदान करने और मतदान से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी।
सीडीओ आशीष भटगांई ने इस मौके पर आईआईएम के छात्रों को बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर किस तरह से उनके द्वारा लोगों को मतदान के लिये जागरूक करना है, साथ ही जिनके पहचान पत्र न बने हों उनको पहचान पत्र बनवाने के लिए भी जागरूक करना है।