

किच्छा – विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही समीपवर्ती राज्यों और जिलों से अपराधियों की गतिविधियां तेज़ी से बढ़ जाती है। लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा इनपर निगाह रखने और सीमाओं पर कड़ी चौकसी के चलते इनके मंसूबे कामयाब नहीं हो पाते है।
जिले के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर चुनाव के मद्देनज़र ऊधम सिंह नगर जिले की बरेली,पीलीभीत और रामपुर जनपद सहित अन्य सीमाओं पर बैरियर स्थापित कर हे आनेजाने वालो पर निगाह रखी जा रही है। यहां चौकसी कर रहे पुलिस कर्मी दूसरे जिलों से आ रही अपराधियों और निर्वाचन में प्रभाव डालने वाले तत्वों पर निगाह रख रही है। साथ ही मादक पदार्थो की रोकथाम के लिये चेकिंग कर रही है।
आज जिले के पुलभट्टा बैरियर पर पुलिस ने सीओ,पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व में बरेली जिले की सीमाओ के विभिन्न रास्तो पर वैरियर स्थापित कर अलग-अलग टीमो द्वारा अवैध मादक पदार्थो व अवैध असलहो की बरामदगी हेतू गहनता से चैकिगं अभियान चलाया गया था। इस दौरान एक स्लेटी रंग की ईको कार रजि० न० UP25CY 3696 दिखाई दी। जिसे रोकने पर उसका ड्राइवर गाडी को वापस लेजाने की कोशिश करने लगा। लेकिन पुलिस टीम ने ईको कार को रोक लिया। इसमें कार चालक के अलावा एक महिला और एक पुरुष भी था। कार की तलाशी लेने पर पुलिस को कुल 10 तंमचे व 22 कारतूस बरामद हुये। पुलिस जिसे देखकर हैरान रह गई।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि विधान सभा चुनाव को देखते हुये डिमांड होने पर किच्छा क्षेत्र में ऊँचे दामो पर बेचने के लिए इन तमंचों को लाया गया था। पुलिस ने तीनो के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा संख्या- 08/2022 धारा 3/25 A Act बनाम मतलूब खान आदि पंजीकृत किया गया। गिराफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।