
– भाजपा विधायक ने शिलापट से रची विकास की कहानी– आम आदमी पार्टी ने सबूत के साथ किया विधायक को बेनकाब– काम हुआ नहीं शिलापट्ट जड़ दिया ?

काशीपुर – पांच सालों में जनता के बीच से गायब रहे जनप्रतिनिधि अब चुनाव आते ही सक्रिय दिखने लगे हैं। लेकिन सक्रियता भी ऐसी कि रात के अंधेरे में शहर में अपने नामों का शिलापट लगाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं,लाखों की योजनाओं के शिलापट तो लगा दिये गये। लेकिन काम किया ही नहीं गया। यही नहीं, शिलापट लगाकर शिलान्यास करने भी कोई जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचा। लेकिन वाहवाही लूटने के लिए शिलापट्ट पर नाम ज़रूर लिखवा दिया, आखिर कौन है वो जनप्रतिनिधि जो बिना काम के ही शिलापट से चमका रहा है ? अपनी राजनीति, और चुनाव से पहले ही क्यों आयी विकास कार्य करने की याद, देखिये हमारी ये खास रिपोर्ट :-
विधानसभा चुनावी सरगर्मिया तेज होते ही जनप्रतिनिधियों को भी याद आ गयी कि उनको पांच सालों में भी कुछ काम करना था। तो शायद आचार संहिता लगने से तुरंत पहले ही बिना काम शुरू कराये ही शिलापट्ट लगा दिये गये।
दरअसल ये शिलापट्ट से अपनी राजनीति चमकाने वाले और कोई नहीं बल्कि भाजपा के काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा और भाजपा मेयर उषा चौधरी ही है, जिनको चुनाव से ठीक पहले विकास कार्य करने की याद आती है, और विकास कार्य भी ऐसे कि लाखों की सड़क मरम्मत योजना का शिलापट्ट तो लगा दिया गया। लेकिन जिस सड़क मरम्मत योजना का शिलापट लगाया है। उसपर काम चुनाव के बाद ही होगा, यानी जनता को पूरी तरह से गुमराह करने के लिए विधायक जी ने शिलापट लगाकर अपनी इतिश्री कर ली। अब काम चाहे हो या ना हो, सवालों से बौखलाए विधायक जी का कहना तो ये है कि आचार संहिता लगने की वजह से शिलापट पहले लगवा दिया, लेकिन काम जल्द होगा।
स्थानीय निवासी धीरज वर्मा के कहना है कि नेताओ को चुनाव के समय ही विकासिये काम की याद आती है। उससे पहले तो जनता के बीच उनके दर्शन तक नहीं होते है। नीरज भी कुछ इसी तरह की मिली जुली प्रतिक्रिया देते है।
वही भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा जनता की अनदेखी को यह कह कर ख़ारिज करते है कि होने काफी विकास के काम किये है। आचार संहिता लगने के बाद वहा काम भी होगा। लेकिन आमजनता को उनके इस कथन पर बिलकुल भी यकीन नहीं है।
हालांकि हरभजन सिंह चीमा इस चुनाव में मैदान में नहीं उतरने की घोषणा कर चुके है,ऐसे में अब उन्हें आमजन के विकास कार्यो में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिख रही है।
ऐसा पहली बार नहीं है, जब विधायक चीमा ने शिलापट्ट की राजनीति का खेल खेला हो, इससे पहले भी चार चुनावों में जीत दर्ज करने वाले चीमा ने पहले भी चुनाव से ठीक पहले ताबड़तोड़ शिलान्यास करके जनता को जमकर गुमराह करते रहे है। बाकी के पांच सालों तक जनता विधायक जी को ढूंढती रही है, लेकिन इस बार शिलापट्ट पर विधायक जी घिरते नजर आ रहे हैं, क्योंकि आम आदमी पार्टी तल्ख तेवरों के साथ भाजपा विधायक की पोल खोल रही है।
आप चुनाव कैंपेनिंग कमेटी अध्यक्ष दीपक बाली का कहना है कि भाजपा की मानसिकता विकास विरोधी है। ये झूठ का सहारा लेकर और एक दूसरे को लड़ा कर वोटो की राजनीती करती रही है। लेकिन इस बार जनता इस पार्टी को सबक सीखा देगी।
काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में लाखों रूपये की विकासिये योजनाओ के शिलापट लगाकर जनता को गुमराह करने वाले भाजपा विधायक की इस बार पोल खुलकर सामने आ गयी, न तो सडक ही बनी न और काम ही शुरु कराया गया है। लेकिन वहा विधायक जी के नाम का शिलापट्ट चमक रहा है। बिना काम कराये ही शिलापट्ट का खेल खेलने वाले भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा का खेल इस बार बिगड़ता हुआ नजर आ रहा है। आम आदमी पार्टी ने इस बार पूरी तरह से भाजपा विधायक को बेनकाब कर रही है, जिससे भाजपा बेचैन नज़र आ रही है।