
काशीपुर – में 14 दिनों तक चलने वाली आम आदमी पार्टी की नव परिवर्तन यात्रा तीन दिन में ही समाप्त हो गयी, दरअसल कोविड गाइड लाईन के चलते ये यात्रा स्थगित करनी पड़ी, आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेनिंग कमेटी के अध्यक्ष दीपक बाली ने बताया कि कोविड गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए उनकी ये पद यात्रा स्थगित की गयी है।
आम आदमी पार्टी की 14 दिनों तक चलने वाली नव परिवर्तन यात्रा को तीन दिनों में ही विराम देना पड़ा, कोविड गाइडलाइन के चलते ये यात्रा तीन दिन में ही स्थगित करनी पड गयी, जबकि तीन दिनों में नो ग्राम सभाओं में जनसम्पर्क किया गया साथ ही रात्री को गांवों में पंचायत के माध्यम से भी जनसमस्याओं को सुना गया।
दीपक बाली ने बताया कि कि तीन दिनों ही उनकी नव परिवर्तन यात्रा को जनता का अपूर्व सहयोग मिला है, और जनता ने उनकी इस यात्रा की सराहना भी की, उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्होने जनता की कई समस्याएं सुनी जिसके निस्तारण के लिए सीएम पोर्टल और संबंधित अधिकारियों से बात कर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास भी किये गये।
दीपक बाली ने बताया कि आज भी काशीपुर क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है, जो प्रदेश की सरकारों की नाकामी को दर्शाता है, उन्होंने कही शिक्षा, स्वास्थ्य,
सड़क,बिजली जैसी मूल भूत सुविधाएं आज भी गांव की धरती तक नहीं पहुंच सकी है, जिसके लिए प्रदेश की सरकारेंं पूरी तरह से जिम्मेदार रही है।