

काशीपुर – आम आदमी पार्टी का नया चुनावी स्टंट अब जनता के बीच ग्राउंड जीरो पर शुरू होने वाला है, जनता के बीच जनता के द्वार जाकर उनकी समस्याओं का पुलिंदा लेकर आप पार्टी सीएम पोर्टल और अधिकारियों तक समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करेगी, जिसको लेकर चुनाव कैम्पेनिंग कमेटी के चैयरमेन दीपक बाली ने 14 दिन का गाँव भ्रमन यात्रा निकाली है। जिसकी शुरुआत आज महुअखेड़ा गंज के गांव से की है।
आम आदमी पार्टी 14 दिनों की नव परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करते हुए दीपक बाली ने कहा कि उनकी ये यात्रा कई मायनों में महत्वपूर्ण है, इस यात्रा से जहाँ जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुना जाएगा, साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में जिन बुनियादी सुविधाओं का अभाव है उससे भी रूबरू होना उनकी प्राथमिकता में है।
उन्होंने बताया कि 14 दिनों तक वो अपनी इस यात्रा को हर गांव तक पहुचायेंगे और रात गांव में ही रह कर ग्रामीणों के साथ बैठ कर सुख दुख बांटने का काम भी करेंगे, दीपक बाली ने बताया कि जो भी समस्याएं आएंगी उनके निस्तारण के लिए ऑनलाइन सीएम पोर्टल पर शिकायते दर्ज की जाएंगी, संबंधित विभागों से भी समस्याओं के निस्तारण के लिए बात कर समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिन समस्याओं का समाधान नही होगा उनका समाधान आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद होगा। 14 दिनों के गांव के वास पर निकले दीपक बाली ने बताया कि 20 सालों से कभी कोई प्रतिनिधि गांव में वोट मांगने के अलावा कभी नही गया। लेकिन वो वोट के लिए नही बल्कि जनता के दर्द को बांटने के लिए गांव की ओर निकले है।