

काशीपुर – पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की जनसभा में मंच पर चाकू लेकर एक शख्स अचानक चढ़ गया, जिससे सभा स्थल पर हड़कंप मच गया। पूर्व सीएम की सुरक्षा में हुई इस बड़ी चूक से पुलिस की कार्य शैली पर भी सवाल उठ रहे है। वही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसी तरह चाकू लेकर आये युवक को पकड़ कर मंच से बाहर धकेल दिया।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं चुनाव कैम्पेनिग कमेटी के अध्यक्ष हरीश रावत की काशीपुर में हो रही जनसभा में अचानक उस समय अफरातफरी मच गई। जब एक शख्स चाकू लेकर मंच पर चढ़ गया, और जोर जोर से नारे लगाने लगा। चाकू के साथ मंच पर चढ़े व्यक्ति को तभी यूथ कांग्रेस के कुछ युवाओं ने अपनी गिरफ्त में ले लिया, और किसी तरह से उसके हाथ से चाकू छीन कर मंच से भगा दिया।
गनीमत ये थी कि उस वक्त मंच पर हरीश रावत मौजूद नही थे वो अपना संबोधन करने के बाद मंच से उतरे ही थे कि चाकू लिये शख्स मंच पर चढ़ गया, ओर हंगामा काटने लगा, चाकू लिये शख्स को किसी तरह से कब्जे में तो किया। लेकिन पुलिस और प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही भी यहाँ देखने को मिली, सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर महज कुछ पुलिसकर्मी वहाँ मौजूद तो थे। लेकिन चाकू बाज शख्स आखिर चाकू के साथ मंच पर तांडव करता है और पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही।

वही यूथ कांग्रेस द्वारा कोतवाली में तहरीर देकर सुरक्षा में लापरवाही और चाकू लिये शख्स के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई, जिसके बाद पुलिस ने उस शख्स को फिलहाल हिरासत में ले लिया है, जिसके बारे में पुलिस ने कोई जानकारी अभी नही दी है कि आखिर वो शख्स कौन है और उसका मकसद चाकू लेकर चढ़ने का क्या था ?