

काशीपुर – आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेनिंग कमेटी के अध्यक्ष और प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने बूथ प्रभारियों और विधानसभा प्रभारियों के साथ नये साल के आगमन पर अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया, इस मौके कार्यकर्ताओं के साथ आगामी चुनावों को लेकर पार्टी द्वारा निर्धारित की गयी रणनीति से भी कार्यकर्ताओं और प्रभारियों को भी अवगत कराया गया।
दीपक बाली ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा और कांग्रेस को जनता इस प्रदेश में देख चुकी है, लेकिन पहली बार चुनावी मैदान में उत्तराखण्ड में उतरी आम आदमी पार्टी की गतिविधियों और बढ़ते जनाधार से विपक्षी पूरी तरह से बौखला गये हैं, उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री दीपक बाली द्वारा दी गयी चार बडी गारंटियों को लेकर भाजपा कांग्रेस अर्नगल बयानबाजी कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है, लेकिन आम आदमी पार्टी सत्ता में आते ही अपने दावों को पूरा करेगी, जिसका उदाहरण दिल्ली सरकार है।
वहीं उन्होंने भाजपा के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि ये भाजपा की बौखलाहट है, जो जनता के लिए भी बेतुके बयान देने से नहीं चूक रही है, यही नहीं आम आदमी पार्टी के बढते कुनबे से भाजपा कांग्रेस पूरी तरह से बौखला गयी है यही वजह है कि दोनों ही पार्टियां अब आम आदमी पार्टी से चुनावों में खौफ खाये बैठे हैं।