

रुद्रपुर – कॉन्फ़्लुएन्स वर्ल्ड स्कूल में उत्तराखंड राज्य शतरंज संघ के तत्त्वाधान में चल रही जूनियर वर्ग ओपन चेस चैम्पियनशिप का शुभारंभ 28 दिसंबर को हुआ। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड प्रदेश के लगभग सभी जिलों के शतरंज प्रतिभागी हैं। यह दो दिवसीय प्रतियोगिता है। जिसमें बालकों के लिए छह राउंड और बालिकाओं के लिए पाँच राउंड खेले जाएंगे। बेहतरीन खेल दिखाने वाले 4 बालक और 4 बालिकाओं का चयन दिल्ली में 15 से 19 2022 जनवरी तक होने वाली राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। वे उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।
पहले दिन बालक और बालिका वर्ग के 3-3 राउंड खेले गए। शतरंज प्रतियोगिता दूसरे राउंड की समाप्ति के बाद शैराली पटनायक ने अर्पिता जैन को हराया, आयुषी कांडपाल ने इशिका, लक्षिता ने आराध्या को हराया, ये तीनो संयुक्त रूप से दो पॉइंट के साथ शीर्ष पर हैं। ओपन वर्ग में सार्थक ने दिव्यांश को, सद्द्भव ने लक्ष्य को , तेजस ने प्रखर को, आयुष ने श्री राम को, वैभव ने अंकित को, प्रापश् ने अंगुल को, अर्पित ने विवान को और श्याम सुंदर ने निखिल को हराकर दो पॉइंट के साथ संयुक्त रूप से तीसरे राउंड मे प्रवेश किया।

इस पूरी प्रतियोगिता का आयोजन उत्तराखंड राज्य शतरंज संघ के अध्यक्ष श्री संजय चड्ढा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक शतरंज संघ के जनरल सेक्रेटरी संजीव चौधरी हैं। चीफ आर्बेटर मृत्युंजय सिंह, डिप्टी चीफ आर्बेटर अमित शर्मा और आर्बेटर अवी सिंह की देख-रेख में पूरा खेल हो रहा है। ऑफिसियल के रूप में मोरिशी सिंह, आदित्य, नीरज शाह, नीतू जोशी, दिनेश सिंह, हिमांशु बोरा, शिवम ढींगरा मौजूद रहेंगे।
इस कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर कॉन्फ़्लुएन्स वर्ल्ड स्कूल के निदेशक पुनीत छाबड़ा, निदेशिका साक्षी छाबड़ा, प्रधानाचार्या मीनाक्षी खेत्रपाल, क्रिमसन एजुकेशन से अनुजा डांडीवाला, संजय जी और प्रतिभागी खिलाड़ियों के अभिभावक उपस्थित थे।