

किच्छा – सरदार वल्लभ भाई पटेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा में विगत कई महीनों से पुराना एक्सरे मशीन खराब हो गया था, जिस पर अस्पताल प्रशासन ने विधायक शुक्ला को अवगत कराया। 15 लाख रुपए की लागत से नए डिजिटल एक्सरे मशीन का शुभारंभ करते हुए क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने आज उसे जनता के उपयोग के लिए अस्पताल प्रशासन को समर्पित किया।
विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि पिछले कांग्रेस सरकार की उपेक्षा के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा रेफर सेंटर बन कर रह गया था, लेकिन प्रदेश में पूर्ण बहुमत की भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से प्रदेश सरकार व प्राइवेट कम्पनीयों के सहयोग से किच्छा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आधुनिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित हुआ है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समस्त चिकित्सकों की नियुक्ति, अल्ट्रासाउंड मशीन, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन प्लांट, नए व आधुनिक बेड के साथ ही आज 15 लाख रुपए की लागत से डिजिटल एक्सरे मशीन भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध हो गया जिसका लाभ समाज के हर वर्ग को मिलेगा।

विधायक शुक्ला ने कहा कि किच्छा को आदर्श किच्छा बनाने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल पर विशेष ध्यान देते हुए लगातार विकास की योजनाओं को सरकार व प्राइवेट कम्पनीयों के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ एच सी त्रिपाठी ने कहा कि डिजिटल एक्सरे मशीन के आने से मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी।
इस दौरान कुंदन लाल खुराना, आशीष तिवारी, डॉ अश्वनी चौबे, हेमंत कुमार, ओम तनेजा, मनमोहन सक्सेना, चंदन जयसवाल, गोल्डी गोराया, चूड़ामणि सागर, गिरीश चंद वर्मा, राकेश गुप्ता, उमेश पाल, हरीश सक्सेना, विशाल गुप्ता, आरती दुबे, हरि ओम, ठाकुर प्रेम सिंह, रमन शर्मा, राजकुमार कोली, शमीम अहमद मौजूद थे।