

रुद्रपुर – आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष ननद लाल ने राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर कहा है कि बीते एक माह पूर्व रुद्रपुर में आई भीषण बाढ़ ने तबाही मचा कर रख दी थी। रुद्रपुर के सभी इलाके जलमग्न हो गए और गरीबो के आशियाने तबाह हो गये थे । सरकार ने फौरी तौर पर बाढ़ पीड़ितों के लिए ₹3800 की धनराशि देने का ऐलान किया किया था, किंतु आज 1 माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी बाढ़ पीड़ितों को राहत नहीं मिली ।
उन्होंने पत्र में आरोप लगाया कि बाढ़ पीड़ितों को राहत के तौर पर जो चेक वितरण किए गए जिसमें धांधली और बंदरबांट हुई है। लोगों ने अपने चहेतों को सरकारी चैक दिए। आसपास के लोगो को चैक दिये गये लेकिन एक बीच का घर घोड़ दिया गया।
यही नहीं, कई बाढ़ पीड़ितों को मिले चैक बाउंस हो गये अब वो दुबारा चैक लेने के लिये दर दर भटक रहे है। बहुत से लोग अभी भी आस लगाकर बैठे हैं कि उनका चेक मिलेगा। लेकिन पक्षपात के चलते असली पीड़ित परिवारों को मुआवजा नहीं मिल पा रहा है।
नन्द लाल का कहना है कि उन्होंने कई बार प्रशासन से इस मामले को लेकर आग्रह किया है,किंतु सिर्फ आश्वासन के अलावा अभी तक कोई मुआवजा नहीं मिल पाया है।
उन्होंने पत्र में मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि बाढ़ से प्रभावित सभी बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा दिलवाया जाये। इसके लिये उन्होंने कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन भी किया।