किच्छा – क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने कैंप कार्यालय में 72 लोगों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से प्राप्त 8.55 लाख रुपये के चेक वितरित किए। विधायक शुक्ला ने बताया कि बेटियों की शादी व बीमारी के इलाज के लिए किच्छा विधानसभा के 72 लोगों ने उनके पास मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से सहायता दिलाने के लिए आवेदन किया था। आवेदन पत्र शासन को भेजे गए थे।
आवेदन स्वीकृत होने के बाद मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आए 8.55 लाख रुपये के चेक को राम किशोर पुत्र छेदा लाल, भगवती गुरुरानी पत्नी उमेश चंद्र गुरुरानी, संतोष पुत्र परमानंद, पप्पू पुत्र उदयराम, सरिता पत्नी दीवान सिंह, जयंती देवी पत्नी कृष्णपाल, एतराज सिंह पुत्र बहादुर सिंह, कन्हैयालाल पुत्र लालाराम, उमेश सिंह पुत्र सुखदेव सिंह, सरोजनी देवी पत्नी स्वर्गीय शंकरलाल, राम देवी पत्नी स्वर्गीय पाल सिंह, हरजिंदर सिंह पुत्र अवतार सिंह, अमनदीप कौर पत्नी स्वर्गीय मनजीत सिंह, रेनू बाला पत्नी मुकुंद वाला, पूनम रानी पत्नी स्वर्गीय विनोद कुमार, रेशम देवी पत्नी स्वर्गीय मानसिंह, शांति पत्नी पुत्तू, कालीचरन पुत्र चेतराम, प्रेमवती पत्नी रामचंद्र, अमर मजूमदार पुत्र नरेंद्र नाथ, विनोद कुमार गोयल पुत्र स्वर्गीय पोखर मल गोयल, नीलम पत्नी राम सिंह, कानई पुत्र नेक्सों, नानक चंद पुत्र उदयराम, रमेश चंद शर्मा पुत्र नेम नारायण शर्मा, पंकज वर्मा पुत्र राधे लाल वर्मा, माया पत्नी स्वर्गीय राजू, मीरा पत्नी राजकुमार, भाग्यवती पत्नी स्वर्गीय राम प्रसाद, राम गोपाल पुत्र विशंभर दयाल, छेदा लाल पुत्र तुलाराम, सीमा गुप्ता पत्नी स्वर्गीय सुमित गुप्ता समेत 72 लोगों को चेक वितरित किये गए।
इस दौरान विधायक शुक्ला ने कहा कि कि उनका काम क्षेत्र की सेवा कर लोगों की मदद करना है, जिसे वे पूरी निष्ठा के साथ कर रहे हैं। वे किच्छा के हर गरीब के साथ उनके हर सुख दुख की घड़ी में उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कल्याणकारी नीतियों का लाभ आम जनता को मिल रहा है। जनता भाजपा के शासन काल में काफी खुश है और उन्हें उम्मीद है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को दोबारा सत्तासीन करेगी। वहां पर ग्राम प्रधान दीपक मिश्रा, प्रकाश पंत, मयंक तिवारी, गोल्डी गोराया, परमजीत सिंह पम्मा, संदीप अरोरा, राकेश गुप्ता, हर्षित गंगवार, अमित गुप्ता, मूलचंद राठौर, कुलदीप बग्गा मौजूद थे।