– इंडिया नज़र ब्यूरो
किच्छा- उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलक राज बेहड़ ने आज किच्छा विधानसभा के ग्राम चुकटी देवरिया में ग्रामवासियों के साथ घर-घर पहुंच कर आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की।
श्री बेहड़ ने जंसमपर्क करते हुए कहा की उत्तराखंड में बदलाव की आंधी चल चुकी है, इस बदलाव की आंधी का विरोध करने वाली भाजपा की विदाई तय है। उन्होंने कहा की मैंने हमेशा से ही विकास की राह चुनी है, जाती-धर्म की राजनीति से मैं कोसो दूर रहता हूं। मैंने हमेशा से ही महनत इमानदारी व् जन सरोकारों के लिए संघर्षों का मार्ग चुना है।
श्री बेहड़ ने कहा की मैंने अपना जीवन विकास के लिए समर्पित किया है, अब मुझे जनता के आशीर्वाद व् सहयोग की आवश्यकता है। मुझे पूरा विश्वास है की किच्छा विधानसभा की देवतुल्य जनता एक बार पुन: सेवा करने का अवसर अवश्य देगी।
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष रमेश तिवारी गुड्डू, विनोद पंत,चंदन पांडेय, सुनीता कश्यप, हेमलता नेगी,जगत सिंह परिहार, मेजर सिंह, गुरदास कालड़ा,अंग्रेज सिंह, मोहित बिष्ट,नरेंद्र नगरकोटी,वीरेंदर बिष्ट,राजा भंडारी, दीवान भंडारी, सुनील बिष्ट, कैलाश कबड़वाल, शिशुपाल सिंह,रंजीत सिंह,साक्षी पंवार, नीमा नेगी,ममता, मुन्नी जोशी,पूजा बिष्ट,विमला गोस्वामी,रिचा, प्रवेश,दामिनी नेगी,परमजीत सिंह पम्मी, धर्मेंद्र मंगलानी,हेम राज आदि लोग मौजूद थे।