
रूद्रपुर – विधायक राजकुमार ठुकराल ने अपने निवास पर 23 निर्धन जरूरतमंद परिवारों को पुत्रियों के विवाह के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से स्वीकृत आर्थिक सहायता के चेकों का वितरण किया। इस दौरान विधायक ठुकराल ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद के लिए भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है। गरीब जरूरतमंदों को मुख्यमंत्री राहत कोष से हरसंभव मदद उपलब्ध कराने के लिए वह सदैव प्रयासरत रहे हैं आगे भी जरूरतमंदों के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी।
उन्होंने कहा भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के ध्येय पर काम कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। मुख्यमंत्री की विकास परक सोच का लाभ आज उत्तराखण्ड की जनता को लगातार मिल रहा है। सीएम धामी ने बुनियादी सुविधाओं के साथ साथ विकास की कई बड़ी योजनाओं को भी धरातल पर साकार करने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में जनहितों की अनदेखी नहीं होने दी जायेगी। उन्होंने सभी से सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आहवान किया। इस दौरान श्री ठुकराल ने ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र की निवासी हीरा कली, तेजपाल विश्वकर्मा, सुनीता देवी, रमावती देवी, गायत्री देवी, महेश गिर, दूधियानगर निवासी रामवती देवी, खेड़ा भूत बंगला निवासी कालीचरण, रम्पुरा निवासी आशा, रूपवती, सुभाष कालोनी निवासी फिदा हुसैन, आदर्श इंद्रा कालोनी निवासी हर बिलास पाईक, रविन्द्र नगर निवासी दीपा मण्डल, कीरतपुर निवासी जलेवी देवी, कीरतपुर निवासी ढुनमून, बीना कुमारी, शिवपुर निवासी विरेन्द्र बक्शी, अमरपुर निवासी प्रीतम कौर, जहांगीरपुर निवासी विकास राय, लम्बाखेड़ा निवासी हनीफ हुसैन, कुर्बान अली, अली अहमद, केशरपुर जाफरपुर निवासी बेचा लाल, बागवाला निवासी दया राम और लम्बाखेड़ा निवासी सूरज सिंह को पांच पांच हजार के चेकों का वितरण किया।
इस अवसर पर अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष अश्विनी कुमार, आनन्द शर्मा, अशोक यादव बंटी कोली, मुरली सिंह, जाकिर लाला, विक्रम सिंह अंकित कुमार आदि भी मौजूद थे