– अजहर मलिक
काशीपुर – उत्तराखंड में अपनी नई राजनीतिक ज़मीन तलाश रही आम आदमी पार्टी के नेता अब पत्रकारों पर हमले भी करवा रहे है, इसकी ताज़ा मिसाल ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर की है, जहाँ मोहम्मद आरिफ नामक पत्रकार के घर मे घुस कर आम आदमी पार्टी के नेता द्वारा भेजे गए गुंडों ने जमकर उत्पात मचाया ओर पत्रकार के घर मे तोड़फोड़ भी की। यह सारी वारदात पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई,लेकिन पुलिस ने सिर्फ मुकदमा दर्ज कर इस मामले की इतिश्री कर ली।
अब इस मामले को लेकर पत्रकार घटना में शामिल गुंडों ओर उन्हें भेजने वाले आम आदमी पार्टी के नेता के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे है।।
यह कोई पहला मामला नही है,इससे पहले भी आम आदमी पार्टी के यह नेता पत्रकारों पर अपना रौब ग़ालिब कर चुके है।लेकिन मजाल है कि पुलिस ने बेखौफ खादी की आड में ऐसी घटना कराने वाले मास्टर माइन्ड नेता के खिलाफ कोई बड़ा एक्शन लिया हो।
यह मामला काशीपुर के बांसफोड़ चौकी क्षेत्र का है, जहां रहने वाले पत्रकार आरिफ खान के घर में उस वक्त एक दर्जन से अधिक अपराधिक तत्व घुस गये जब आरिफ खान घर पर नहीं थे, उनके घर में उस वक्त भाई और मौसी मौजूद थे, जिनके द्वारा घर में घुसकर तोड फोड करते हुए धमकी दी गयी, जिसमें साफ तौर पर कहा गया कि आप नेता यूनुस चौधरी के खिलाफ अगर कोई खबर लगाई गयी तो जान से मार दिया जाएगा।
वहीं वारदात के दौरान हल्ला मचाने पर भीड एकत्र हो गयी, जिसके बाद अपराधिक तत्व घर के बाहर दुकान के लडके के साथ मारपीट करने लगे, और पत्रकार आरिफ खान को मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये, जो पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गयी, वारदात के बाद सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां पुलिस ने पूरी घटना की तफ्तीश की और तहरीर के आधार पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।
वहीं पत्रकार संगठनो ने भी कोतवाली पहुंच कर पुलिस से तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की, लेकिन घटना के कई घण्टों बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही अमल में नहीं लायी गयी, जिससे पत्रकारों में रोष बना हुआ है।
एक दर्जन से अधिक अपराधिक तत्वों द्वारा पत्रकार के घर में घुस कर जान से मारने की धमकी और खबर ना चलाने की नसीहत देकर फरार होने के मामले में फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
इस मामले में एस पी सिटी प्रमोद कुमार का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले की जांच करा कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। देखना यह होगा पुलिस कब जांच पूरी कर गुंडा तत्वों पर अंकुश लगाएगी।