– इंडिया नज़र ब्यूरो
रुद्रपुर – किच्छा विधानसभा क्षेत्र में अपनी समाज सेवा के ज़रिये पहचान बनाने वाले कांग्रेसी नेता हरीश पनेरु इन दिनो सुर्खियों में है,वो कांग्रेस हाई कमान से विधानसभा का टिकट मांग रहे है। उनकी दावेदारी के पीछे तर्क है कि कि उन्होंने इस क्षेत्र को खून पसीने से सींचा है ऐसे में उनका यहां प्रबल दावा बनता है, देखिये उनका उनसे मुलाक़ात :-
धरना प्रदर्शनो के ज़रिये अपनी पहचान बना चुके हरीश पनेरु यूट्यूब के फ़िल्मी चाणक्य चैनल पर दीपक गौतम के साथ रूबरू हुए और अपनी पीड़ा को सांझा किया। हरीश पनेरु का कहना है कि वो पिछले बीस सालो से किच्छा क्षेत्र में आम जान के लिये संघर्ष कर रहे है। उनका राजनीतिक जीवन सरदार भगत सिंह डिग्री कॉलेज से शुरू हुआ था, छात्र राजनीति से लेकर क्षेत्रीय राजनीति में उनको काम करते-करते 20 साल हो गए हैं इन 20 सालों में तमाम मांगों को लेकर जनता के बीच में हमेशा अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है ओर उनके कामो को अंजाम दिया है। ऐसे में जनता की सेवा के लिये मैने इस क्षेत्र से अपनी दावेदारी जताई है। अगर हाई कमान मुझ पर भरोसा करके टिकट देता है तो मैं पार्टी को निराश नहीं करूंगा,यहां से जीत पक्की है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि हरीश पनेरु को किच्छा विधान सभा क्षेत्र से टिकट मिलता है या नहीं। उनकी अगली रणनीति क्या होगी इस वारे में उन्होंने कोई बात नहीं की है। हरीश पनेरु का तो बस इतना ही कहना है कि अगर फसल मैंने बोई है तो काटने का हक भी सिर्फ मुझे ही हैं। 108 के नाम से प्रचलित हरीश पनेरु पर 2022 के चुनाव में क्या कांग्रेस पार्टी उन पर भरोसा करेगी या नहीं यह देखना बहुत दिलचस्प होने वाला है ?