
– प्रदीप फुटेला
नई दिल्ली – शेडस ऑफ़ इंडिया द्वारा देश के विकास में अपनी अहम भूमिका निभा रही मातृशक्ति को प्रोत्साहित करने के लिये भारत की वीरांगनाये उभरते सितारें रतन अवार्ड 2021 से सम्मानित करने का निर्णय लिया है यह संस्था का 5 वां सीजन है।
संस्था की संपादक सविता अरोरा और राखी तंवर ने बताया कि मैगजीन के कवर पेज की मॉडल रुचिका कपूर जो एक सामाजिक कार्यकर्ता ने फैशन की दुनियाँ मे अपना नाम बनाया है. भारत की वीरांगनाये उभरते सितारें रतन अवार्ड 2021 से सम्मानित किया जाएगा,महिलाओं को उनकी हिम्मत उनकी काबिलयत उनके काम को देखते हुए कि परिवार के साथ साथ अपने लिए भी वक़्त निकाल सकती है।
18 दिसंबर को दिल्ली के गोदावरी ऑडिटोरियम लोधी रोड मे स्लम और वंचित बच्चों को लेकर डांस और गाने का कार्यकम, और कैंसर अभियान और कैंप का आयोजन किया जाएगा. इसमें मुख्य अतिथि विधायक सोमानाथ भारती, रिची गिप्स, रेखा वोहरा निज़ामी ब्रदर्स, टी सीरीज के गायक सोनू अली शामिल होंगे।
इस कार्यकम मे बहुत सदस्यों ने चैरिटी के लिए अपना योगदान दिया है. जिसमे अमित गुप्ता जेम्स माईन स्टोन) सुमन कपूर ,हरविंदर सलूजा ,सुमन कपूर, सोनिया राणा लाम्बा राज फाउंडेशन कि अध्यक्ष है, गो इंडिया फाउंडेशन, अनिल कटौच का योगदान रहा है।