

बाजपुर – किसानों ने चीनी मिल की बड़ी इकाई शुरू नहीं होने पर चीनी मिल के जीएम ओर चीफ इंजीनियर का घेराव किया। इस दौरान किसानों ने चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक और चीफ इंजीनियर को जमकर खरी-खोटी सुनाई। साथ ही किसानों ने 6 बजे तक चीनी मिल शुरू नहीं होने पर चीफ इंजीनियर से अपना इस्तीफा देने की मांग की। जहां चीफ इंजीनियर ने किसानों की मांग पर चीनी मिल शुरू नहीं होने पर इस्तीफा देने की बात कही है।
बता दें कि बाजपुर चीनी मिल का पेराई सत्र 21 नवंबर को कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने शुरू किया था लेकिन पेराई सत्र शुरू होने के एक सप्ताह बाद भी चीनी मिल की बड़ी इकाई अभी तक शुरू नहीं हुई है। जिससे आक्रोशित किसान चीनी मिल पहुंचे जहां किसानों को आता देख चीनी मिल के चीफ इंजीनियर अभिषेक कुमार रफूचक्कर हो गए। जिसके चलते किसानों ने चीनी मिल के जीएम कैलाश सिंह टोलिया का घेराव किया और चीनी मिल को तत्काल शुरू कराने की मांग की।
वहीं चीनी मिल के जीएम कैलाश सिंह टोलिया के बार-बार बुलाने पर करीब 1 घंटे बाद पहुंचे चीफ इंजीनियर अभिषेक कुमार को किसानों ने 6 बजे तक चीनी मिल शुरू करने की चेतावनी दी और चीनी मिल शुरू न होने पर इस्तीफा देने की मांग की।
किसानों के आक्रोश को देखते हुए चीफ इंजीनियर अभिषेक कुमार ने चीनी मिल को शुरू करने का आश्वासन दिया और चीनी मिल शुरू न होने पर इस्तीफा देने की भी बात कही। इस दौरान युवा किसान नेता अजीत प्रताप रंधावा ने कहा कि चीनी मिल प्रशासन ने सरकार और मंत्रियों को खुश करने के लिए चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू किया है। जबकि चीनी मिल चलने की हालत में नहीं है।
उन्होंने कहा कि चीनी मिल के शुरू न होने से किसानों को कई दिनों तक चीनी मिल के बाहर खड़ा होना पड़ रहा है। जिससे किसानों को भारी परेशानियां हो रही है। वहीं चीनी मिल के जीएम कैलाश सिंह के बताया कि बीती रात चीनी मिल की बड़ी इकाई को शुरू करने का प्रयास किया गया था। लेकिन बॉयलर के पास लगी मोटर की वायरिंग खराब हो जाने से चीनी मिल शुरू नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही समस्या को दुरुस्त करा दिया जाएगा जिससे चीनी मिल शुरू हो सकेगी।