– प्रदीप फुटेला
मुम्बई – छत्तीसगढ़ की मशहूर मॉडल रूना शर्मा को समाज सेवा पशु सेवा साथ ही छत्तीसगढ़ फ़िल्म जगत के साथ छत्तीसगढ़ की सस्कृति सभ्यता को आगे बढ़ाने के लिए दादा साहब फालके आइकॉन अवार्ड से नवाजा गया है। यह कार्यक्रम ऑर्चर्ड पैलेस में आयोजित किया गया था।
इस कार्यक्रम में बॉलीवुड फिल्मो एवं बॉलीवुड सीरियल्स के बहुत सारे सितारे शामिल थे, साथ ही अलग अलग केटेगरी मे अवार्ड सेरेमनी रखी गई थी। रूना शर्मा अत्री को छत्तीसगढ़ का स्टेट प्रेसिडेंट एवं समाज सेवा पशु सेवा साथ ही छत्तीसगढ़ फ़िल्म जगत के साथछत्तीसगढ़ की सस्कृति सभ्यता को आगे बढ़ाने के लिए दादा साहब फालके आइकॉन अवार्ड से नवाजा गया कार्यक्रम के आयोजक कल्याण जी जेना थे।