– इंडिया नज़र ब्यूरो
रूद्रपुर – मतदाता जागरूकता हेतु जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू उतरी सड़कों पर। गुरूवार की सांय प्रशासनिक अधिकारियों व स्कूली बच्चों के साथ गांधी पार्क से भगत सिंह चौक तक मशाल जुलूस निकाल कर जनता को वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने के लिए जागरूक किया।
उन्होंने अर्हता पूरी कर रहे सभी पात्र नागरिकों से मतदाता सूची में पंजीकृत होने तथा यह सुनहरा अवसर न गंवाने की अपील की। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कहा कि निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 01 जनवरी 2022 की अर्हता की तिथि के आधार पर 30 नवम्बर तक सभी बूथों पर छूटे हुए नागरिकों का पंजीकरण किया जा रहा है, जिसमें अब पांच दिन शेष रह गये हैं।
उन्होंने कहा कि जिन नागरिकों ने मतदाता सूची में अभी तक नाम दर्ज नहीं कराया है वे अपना नाम ऑनलाईन या ऑफ लाइन माध्यम से फार्म भरकर आवेदन कर सकते हैं। पंजीकृत मतदाता वोटर कार्ड में किसी भी तरह का संशोधन परिवर्तन के लिए भी फार्म भर सकते हैं। यह कार्य मजबूत लोकतन्त्र-रोशन उत्तराखण्ड कार्यक्रम की थीम पर किया जा रहा है।