
लखनऊ – आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की संयुक्त बैठक संपन्न हुई, जिसमें दोनों प्रदेशों के परिसंपत्ति से संबंधित वादों का निस्तारण हुआ। बैठक में किच्छा बस अड्डे की जमीन आज ही उत्तराखंड को हस्तांतरित करने एवं बीते दिन आपदा में क्षतिग्रस्त गोला बैराज किच्छा के पुनर्निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। बताते चलें कि किच्छा विधायक राजेश शुक्ला भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ लखनऊ में मौजूद हैं।
विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि किच्छा में नए बस अड्डे की खुरपिया में स्वीकृति के बाद पुराने बस अड्डे पर शहर की पार्किंग के निर्माण के लिए विकास प्राधिकरण विभागीय कार्यवाही कर रहा है, कुछ लोगों द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा था, कि किच्छा के नए बस अड्डे का निर्माण खुरपिया में होने के बाद पुराने बस अड्डे की जमीन पर कुछ लोगों की नजर है, विधायक शुक्ला ने कहा कि परिसंपत्ति के वादों के निस्तारण में किच्छा बस अड्डे की जमीन उत्तराखंड को हस्तांतरित होने के बाद उत्तराखंड सरकार से विकास प्राधिकरण को देकर यहां दो मंजिला पार्किंग का निर्माण करेगा यह उन लोगों के मुंह पर तमाचा है जो भ्रामक अफवाह फैलाकर जनता को गुमराह करते हैं।
विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार प्रदेश के विकास के लिए प्रयासरत हैं। विधायक शुक्ला ने किच्छा बस अड्डे की जमीन प्रदेश सरकार को हस्तांतरित करने पर दोनों प्रदेशों के मुख्यमंत्री का आभार जताया।