

हल्द्वानी – उत्तराखंड में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के नैनीताल जिले के शीतला स्थित घर में आगजनी, तोड़फोड़ और फायरिंग कएने के मामले में राजनीति गरमा रही है। जहाँ हिंदूवादी संघठनो के निशाने पर सलमान खुर्शीद है,वही अब कांग्रेस भी उनके पक्ष में उतर आई है।
कल की घटना को लेकर कॉंग्रेसियो में ज़बरदस्त उफान है। इसी को लेकर कांग्रेस ने बुध पार्क में राज्य सरकार का पुतला फूंका, और कहा कि पहाड़ी राज्य में अराजकता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, सलमान खुर्शीद के घर में जिस तरह से आगजनी और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया है वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है।

कांग्रेस पब्लिसिटी कमेठी के प्रदेश अध्यक्ष सुमित हृदयेश ने कहा कि जिस प्रकार से भाजपा के लोगों ने सलमान खुर्शीद के घर में तोड़फोड़ और आगजनी जैसी घटनाएं की है यह बेहद शर्मनाक उनका कहना. है कि सलमान खुर्शीद ने जो लिखा है उससे कांग्रेस भी सहमति व्यक्त नहीं करती है लेकिन उनके घर पर की गयीं आगजनी की घटना निन्दनीय है यहां तक उनके घर में निहत्थे लोगों के साथ मारपीट की गयी है जिसे कांग्रेस कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी।
वहीं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राहुल छिम्वाल ने बताया कि जिस प्रकार से सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब के अंदर एक विचारधारा को रखा यह लोगों का मत होता है कौन किस विचारधारा से सहमत असहमत है बावजूद भाजपा के लोगों के द्वारा तोड़फोड़ और आगजनी की गई यह घोर निंदनीय है।
इस मांमले में एसपी सिटी जगदीश चंद्र का कहना है कि कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के घर हुई तोड़फोड़ और आगजनी के मामले में एक नामजद सहित 20 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, साथ ही फॉरेंसिक की एक टीम भी आज घटना स्थल की जांच कर रही है, फायरिंग किसने की इसकी भी जांच की जा रही है।
हालांकि फायरिंग करने वाले व्यक्ति को अभी तक चिन्हित नहीं किया जा सका है, एहतियात के तौर पर सलमान खुर्शीद के घर के बाहर पुलिस फोर्स तैनात की गई है और मामले की जांच की जा रही है।