
किच्छा – विधायक राजेश शुक्ला ने किच्छा टैक्सी स्टैंड पर नगर पालिका द्वारा संचालित सुलभ शौचालय की स्थिति देखकर स्वच्छ भारत अभियान पर नगर पालिका की उदासीनता के कारण अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।
विदित हो कि टैक्सी स्टैंड पर वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष तनेजा से मिलने विधायक राजेश शुक्ला पहुंचे जहां टैक्सी स्टैंड के दुकानदार एवं मौजूद लोगों ने नगर पालिका द्वारा संचालित शौचालय की दयनीय स्थिति से विधायक शुक्ला को अवगत कराया। विधायक राजेश शुक्ला ने जब शौचालय के अंदर की स्थिति देखि तो अंदर गंदगी का साम्राज्य था।
विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि एक तरफ जहां पूरा समाज स्वच्छ भारत अभियान को सहयोग कर रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ नगर पालिका द्वारा संचालित सुलभ शौचालय की स्थिति बिल्कुल दयनीय हो गई है, वर्तमान समय में डेंगू महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। ऐसी स्थिति में हर तरफ साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। लेकिन नगर पालिका प्रशासन की उदासीनता के कारण शहर के लिए एकमात्र सुलभ शौचालय की स्थिति भी दयनीय हो गई है।
उन्होंने कहा की कांग्रेस के नेताओं को अगर फुर्सत मिल जाए तो नगरपालिका की सफाई का निरीक्षण करने टैक्सी स्टैंड पर नगर पालिका द्वारा संचालित सुलभ शौचालय को देखने पहुंचे और नगरपालिका के खिलाफ भी धरना प्रदर्शन करें। विधायक राजेश शुक्ला ने संबंधित अधिकारियों को फोन कर तत्काल शौचालय की सफाई करने को निर्देशित किया।
इस दौरान व्यापार मंडल महामंत्री विजय अरोरा, सभासद संदीप अरोरा, विवेक राय, वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष तनेजा, नितिन फुटेला, चूड़ामणि सागर, मूलचंद राठौर, कुलदीप बग्गा मौजूद थे।