– इंडिया नज़र ब्यूरो
रुद्रपुर – नगर के सिविल लाइन्स में स्थित बंसल ज्वैलर्स पर किस तरह दो महिलाओं और एक पुरुष ने सफाई से सोने के कंगनो पर हाथ साफ कर दिया। यह वारदात 30 सितंबर को दोपहर हुई थी। लेकिन इसकी जानकारी तब हुई जब जेवर का मिलान हुआ। फिर सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो इस चोरी का खुलासा हुआ।
देखिये सीसीटीवी में कैसे कंगन को चुराते हुए और छुपाते हुए महिलाये ओर पुरुष दिख रहे है। यह तीनो लोग शोरूम पर पहुचे थे और इन्होने कंगन देखते देखते सफाई से चोरी कर ली। अब इस माम्हले की कोतवाली रुद्रपुर में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और माम्ल के की सीसीटीवी के माध्यम से पुलिस जांच कर रही है। चोरी किये गए कंगन का बजन 62 पॉइंट 740 ग्राम था। जिसकी कीमत तीन लाख तिरेपन हज़ार के लगभग है। चोरी का पता लगने पर शोरूम पर हड़कंप मच गया था। बाद में सीसीटीवी फुटेज मिलने पर शोरूम के प्रबंधक अमरजीत सिंह विर्क की ओर से मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर महिलाओं और पुरुष की तलाश कर रही है।
इस मामले में बंसल ज्वैलर्स के स्वामी प्रदीप बंसल का कहना है कि मामले की सीसीटीवी फुटेज के साथ रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।