
– विधायक को उत्तराखंड विरोधी बताने पर हुआ हंगामा
– विधायक बोले सरकारी कार्यक्रम में राजनीति बर्दाश्त नहीं

किच्छा – यहां तहसील में कल आयोजित राज्य स्थापना दिवस पर राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित करने के कार्यक्रम मे तब हंगामा खड़ा हो गया, जब कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण बिष्ट ने मंच से विधायक राजेश शुक्ला को उत्तराखंड विरोधी बता दिया और उनके हाथ से सम्मान लेने से इंकार कर दिया। जिसको लेकर मंच पर काफी समय तक अफरातफरी मची रही और हंगामा होता रहा।
यही नहीं, विधायक राजेश शुक्ला और पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण बिष्ट के बीच मंच पर काफी तीखी नोकझोक भी हुई। किसी तरह वहा मौजूद पुलिस और एसडीएम कौस्तुभ मिश्र ने मामले को संभाला। लेकिन इस पूरे घटना की वीडियो वायरल होने से यह मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ गया है।
जहाँ राज्य आंदोलनकारी और कांग्रेसी नेता के नारायण बिष्ट ने कार्यक्रम में अपमानित करने का आरोप लगाया है और विधायक को उत्तराखंड विरोधी बताया है
वही इस मामले में विधायक राजेश शुक्ला ने राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में पूर्व कांग्रेसी जिलाध्यक्ष नारायण बिष्ट पर सम्मान कार्यक्रम में राजनीति करने का आरोप लगाया है।
विधायक राजेश शुक्ला का कहना है कि कांग्रेसी केंद्र और राज्य सरकार की बढ़ती लोकप्रियता और क्षेत्र में विकास कार्यो से उनकी बढ़ती साख से घबरा गये है और अब अराजकता की राजनीति पर उतर आये है। वो कभी भी उत्तराखंड के विरोधी नहीं रहे,उन्होंने कभी भी कोई विरोध नहीं किया। कॉंग्रेसियो ने उनकी छवि धूमिल करने के लिये सरकारी कार्यक्रम में विध्न डालने के लिये तमाशा खड़ा किया है,जिसका जबाब जनता आगामी चुनाव में देगी।
विधायक करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
राजनीतिक गर्माहट के इस मुद्दे पर आज विधायक राजेश शुक्ला दोपहर 12 बजे अपने निवास पर पत्रकारों से रूबरू होंगे और इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखेंगे।