

ऊधम सिंह नगर – कहा जाता है ना जुर्म के रास्ते कितने भी मखमली क्यों ना हो अंत जेल की कालकोठरी में जाकर ही होता है ” ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के थाना गंज निवासी शाकिब के साथ हुआ। जो चोरी छुपे उत्तराखंड के काशीपुर जसपुर में स्मैक बेचने आया था। अब जेल की काल कोठरी में बंद है। क्या है पूरा मामला जानने के लिए विशेष रिपोर्ट पढिये –

काशीपुर की सड़कों पर इन दिनों नशा करते हुए युवा खुलेआम दिख जाएंगे लगातार नशा उत्तराखंड के युवाओं को अपने आगोश में लेता हुआ दिखाई दे रहा है। उत्तराखंड की शांत वादियों में जहर घोलकर नशे कारोबारियों का कारोबार फल-फूल रहा है। दूसरे प्रदेश से आकर उत्तराखंड की शांत वादियों में जहर खोलने वालों के खिलाफ ,प्रदेश के पुलिस मुखिया द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन क्रैकडाउन’ के तहत नशे का अवैध कारोबार करने वालों पर नकेल कसने को जिले के लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
नशे के खिलाफ इस अभियान पर एक बार फिर थाना आईटीआई पुलिस के थानाध्यक्ष विद्यानंद जोशी ने एक बड़ी सफलता अर्जित करते हुए करोड़ों की स्मैक के साथ उत्तर प्रदेश निवासी शाकिब नामक एक नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया है।
बहरहाल लंबे समय से चल रहे नशे के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को उस वक्त कामयाबी मिली जब इस कारोबार को अंजाम देने वाले सरगना को पुलिस ने धर दबोचा। जिनके पास से करोड़ों की कीमत की स्मेक बरामद की है, वही देखना होगा कि सरगना से पुलिस कितना कुछ उगलवाती है और किस रणनीति से पूरे नेटवर्क को ब्रेक कर नसे के कारोबार को रोकने में सफल हो पाती है।